यश ढुल का जीवन परिचय | Yash Dhull Biography In Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, आज हम बात करने जा रहे है  यश ढुल के बारे में, यश ढुल का परिचय – Yash Dhull Biography In Hindi, पिछले कुछ महीनो से क्रिकेट जगत में यश ढुल का नाम बहुत चर्चा में है | हो भी क्यों न, जब से यश ढुल ने कैप्टन रहते अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन के साथ साथ इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जिताया है, तब से यश के बारें में लोग जानने चाहते हैं, आज हम आपको यश ढुल के बारें में विस्तार से बतायेंगे, चलिए जानते हैं : Yash Dhull Biography In Hindi

यश ढुल कौन हैं? (Who is Yash Dhull?)

यश ढुल दिल्ली के रहने वाले एक भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर हैं। उनका जन्म 11 नवंबर 2002 को दिल्ली, भारत में हुआ था। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। इस समय, वे भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।

यश ढुल व्यक्तिगत जीवन (Personal Life of Yash Dhull )

उनके पिता विजय कुमार ढुल का एक ही सपना था कि वे क्रिकेट देश के लिए खेलें, लेकिन परिवार की आर्थिक परिस्तिथ ठीक न होने की बजह से उनको क्रिकेट छोड़कर जॉब करना पड़ा।

ढुल ने बताया कि पापा कॉस्मेटिक कंपनी में काम कर रहे थे। उन्हें हमेशा ट्रैवल करना पड़ता था। वे समय नहीं दे पाते थे। मेरी प्रैक्टिस पर ध्यान नहीं दे पाते थे। इसलिए उन्होंने जॉब बदल दिया। उस दौरान घर की आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ा। पापा ने कई खर्चों में कटौती की, पर मेरे और दीदी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया। उस दौरान दादा की पेंशन से हमारे घर का खर्च चलता था। मेरे दादा आर्मी से रिटायर्ड थे।

सबसे पहले माँ ने पहचानी मेरी प्रतिभा

मैं अन्य बच्चों की तरह क्रिकेट खेला करता था। मैं अपने घर में भी हमेशा बैट और गेंद से खेलता रहता था। तब मां ने मेरी क्रिकेट के प्रति मेरी दीवानगी को देखकर पापा से किसी अच्छे एकेडमी में दाखिला कराने के लिए बोला था। क्रिकेट में मेरी रुचि देखकर मेरे पापा ने घर की छत पर मुझे बैटिंग की प्रैक्टिस कराते थे और मुझे प्रोत्साहित भी करते थे।

Yash Dhull Biography In Hindi
Yash Dhull with Ravindra Jadeja

कोच प्रदीप कोचर ने बनाया बल्लेबाज

यश बताते है कि वे शुरू में मीडियम पेसर गेंदबाज बनना चाहते थे, वे गेंदबाजी करते थे, पर एयर लाइनर एकेडमी के कोच प्रदीप कोचर ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ही मुझे ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कहा। उनके मार्गदर्शन के कारन ही बेहतर बल्लेबाजी की बदौलत अंडर-19 में टीम इंडिया के कप्तान के लायक बन पाया और अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जिताया।

यश जब 12 साल की उम्र में चुने गए अंडर 14 में

यश जब 12 साल की उम्र के थे, तभी उन्हें इतने छोटी सि उम्र में ही दिल्ली की अंडर-14 टीम में जगह मिल गयी थी। उसके बाद उन्होंने अंडर-16 और अंडर-19 में दिल्ली की कप्तानी की और बेतरीन खेल दिखया।

Leave a Comment