क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़ा

कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपना पहला मैच खेलने उतरे और अपना जादू बिखेर दिया

यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें पुर्तगाल ने 3-2 से मैच जीत लिया.

पुर्तगाल के लिए पहला गोल रोनाल्डो ने ही दागा. उन्होंने यह गोल 65वें मिनट में पेनल्टी से किया.

इस गोल के साथ ही रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है.

वह पांच फीफा वर्ल्ड कप सीजन (2006, 2010, 2014, 2018, 2022) में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए हैं

फीफा की वर्ल्ड रैंकिंग में रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल 9वें नंबर पर काबिज है, जबकि घाना 61वें नंबर पर मौजूद है

पहला गोल: 65वें मिनट में रोनाल्डो ने यह गोल पेनल्टी से किया

इनके अलावा पुर्तगाल के लिए बाकी दो गोल ब्रूनो फर्नांडीस और राफेल लियाओ ने किए.