फीफा वर्ल्ड कप2022 में एक बार फिर लियोनेल मेसी का जादू देखने को मिला है.

शनिवार की देर रात को मैक्सिको के खिलाफ हुए मैच में अर्जेंटीना ने2-0 से जीत हासिल की

यहां कप्तान लियोनेल मेसी की कलाकारी देखने को मिली जिन्होंने अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा था.

अर्जेंटीना के लिए यह जीत काफी जरूरी थी, क्योंकि पिछले मैच में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा दिया था जिसे फुटबॉल इतिहास के बड़े उलटफेर में से एक माना गया

अर्जेंटीना के लिए यहां जीत कितनी जरूरी थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने अपने स्क्वॉड में कुल 5 बदलाव किए थे

इसी के साथ उन्होंने अर्जेंटीना के ऑलटाइम ग्रेट डिएगो माराडोना के 21 मैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

साथ ही वर्ल्ड कप में यह लियोनेल मेसी का 8वां गोल था.

अर्जेंटीना ने दो मैच खेले हैं, इनमें एक में जीत और एक में हार मिली है. अर्जेंटीना के कुल 3 प्वाइंट हैं जबकि ग्रुप में पोलैंड चार प्वाइंट के साथ टॉप पर है.

सऊदी अरब ने हराया तो भावुक हो गए लियोनेल मेसी