सऊदी अरब ने हराया तो भावुक हो गए लियोनेल मेसी
फीफा वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में अर्जेंटीना की करारी हार हुई है
सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड बनाया है.
अर्जेंटीना की तरफ से कप्तान लियोनेल मेसी ने एक गोल किया.
सऊदी अरब से मिली हार के बाद मेसी काफी निराश नज़र आए
मेसी जब झुके कंधों के साथ मैदान से निकले तो फैन्स का दिल टूट गया
सऊदी अरब ने पहली बार फुटबॉल इतिहास में अर्जेंटीना को हराया है
बता दें कि यह लियोनेल मेसी का आखिरी फीफा वर्ल्ड कप है
मेसी पर हार का दर्द साफ दिख रहा था