लियोनेल मेसी ने ट्रॉफी उठाते वक्त काला कपड़ा क्यों पहना?
अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया.
इसके साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया.
इस दौरान मेस्सी बहुत खुश नजर आये
मेसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेने जब स्टेज पर गए तो कतर के अमीर ने उन्हें काला गाउन पहना दिया.
इस काले गाउन को बिष्ट कहते हैं और यह भेड़ या बकरी के ऊन से बना होता है.
कतर में खास मौकों पर ही यह काला गाउन पहना जाता है.
इस गाउन को कतर में केवल रॉयल फैमिली और धर्मगुरू ही पहन सकते हैं.
ऐसे में कतर ने मेसी को यह गाउन पहनाकर उनकी उपलब्धि में चार चांद लगा दिया.
Next Story:
वर्ल्ड चैम्पियन मेसी का वाइफ और बच्चों संग सेलिब्रेशन
Next Story