फीफा: हार के बाद जापानी फैन्स ने साफ किया पूरा स्टेडियम

इस हार के बावजूद जापान ने अपनी खेल भावना से लोगों का दिल जीत लिया.

जापान को फीफा वर्ल्ड कप में कोस्टा रिका के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.

मैच की समाप्ति के बाद टीम के फैन्स ने पूरे स्टेडियम की सफाई की.

ब्लू समुराई के नाम से मशहूर जापानी टीम के फैन्स पहले भी ऐसा कर चुके हैं.

जर्मनी के खिलाफ जीत के बाद भी जापानी फैन्स ने स्टेडियम का कचरा साफ किया था.

2018 में बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद से जापानी फैन्स ने इस प्रथा की शुरुआत की.

जापान टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में 2010 की चैम्पियन स्पेन से भिड़ेगी.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर चला लियोनेल मेसी का जादू