India के इस शहर में छाए मेसी-नेमार और रोनाल्डो
वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम हिस्सा नहीं ले पाई हो, लेकिन फैन्स की दीवानगी अपने चरम पर है.
कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप2022 का फीवर भारत में भी जोरों पर देखा जा रहा है.
केरल के तिरुवनंतपुरम की एक कॉलोनी पूरी तरह से ब्राजील, अर्जेंटीना जैसी टीमों के रंगों से रंग गई है
चेंगल चूला कॉलोनी को लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार के पोस्टर्स से सजाया गया है
यहां हर घर की दीवारों को ब्राजील, अर्जेंटीना जैसी टीमों के रंगों से रंग दिया गया है.
तिरुवनंतपुरम की इस कॉलोनी में हर दीवार पर झंडे, कटआउट्स, पोस्टर और कलर नजर आता है.
चेंगल चूला में1500 परिवार रहते हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. उनकी अपनी फुटबॉल टीम भी है
कॉलोनी को फेवरेट टीम और खिलाड़ियों के झंडे, पेंटिंग और कटआउट्स से सजाया गया है
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़ा
Read more