तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय। | Tunisha Sharma Biography in Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय, परिवार, नेटवर्थ, [ Tunisha Sharma Biography In Hindi] (Age, Death,Height, Family, Net Worth, Boyfriend, Wiki, Birth Place, Father, Weight, Education)

आज हम आपको इस लेख में आपको बताएँगे तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय | Tunisha Sharma Biography In Hindi, बायोग्राफी, जन्म डेट, आयु, परिवार, बॉयफ्रेंड, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, जर्नी के बारे में बताएंगे और उनके संगर्ष के बारे में बताएँगे।

20 साल की टीवी एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. ये चौंकाने वाली खबर जैसे ही आई तो हर किसी के होश ही उड़ गए हैं. टुनिशा इस वक्त सब टीवी के शो दास्तान ए काबुल में लीड रोल प्ले कर रही थीं.

तुनिषा शर्मा एक TV स्टार और फिल्म एक्ट्रेस हैं। तुनिषा शर्मा को आपने TV सीरियल “इश्क सुभान अल्लाह” में जरूर देखा होगा.

वे बहुत काम समय में फिल्म और टेलीविज़न में अच्छी पहचान बनायीं हैं. वे बहुत ही उम्दा कलाकार थी वह टेलीविज़न सीरियल इश्क सुभान अल्लाह, इन्टरनेट वाला लव, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और गब्बर पूँछवाला के लिए जानी जाती हैं.

Tunisha Sharma Biography in Hindi

Tunisha Sharma Biography in Hindi
Tunisha Sharma Biography in Hindi

तुनिषा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था. तुनिषा बचपन से ही फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती थी।   फिल्मो में काम करने के वो बचपन से ही जुनूनी थी. काफी काम 14 साल की उम्र में ही उन्हें भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप सीरियल के लिए चुन लिया गया.

जिसमे उन्होंने राजकुमारी चाँद कँवर का किरदार निभाया था . इस शो के बाद उन्होंने चक्रवर्ति अशोक सम्राट सीरियल में राजकुमारी अहंकारा का मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला.

इस सीरियल से उन्हें बहुत लोकप्रियता हासिल हुई. इस शो के बाद वह कई टेलीविज़न शो में नजर आयी है। जैसे की गब्बर पूँछवाला, इन्टरनेट वाला लव, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रणजीत सिंह और इश्क सुभान अल्लाह शो में नजर आई थी।

इसके बाद उन्होंने फिल्मो में भी काम मिलना स्टार्ट हो गया।  वह फिल्म फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गारानी सिंह और दबंग 3 में काम कर चुकी हैं. इससे हर घर में जाना जाने लगे। तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय | Tunisha Sharma Biography In Hindi

तुनिषा शर्मा का निजी जानकारी (Personal Information)

असल नाम (Real Name)तुनिषा शर्मा
निक नेम(Nick Name)तुनिषा
पेशा (Profession)अभिनेत्री
जन्म दिनांक (Date of Birth)4 जनवरी 2002
उम्र (2019 तक)17 साल
जन्म स्थान (Birth Place)चंडीगढ़, भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर ( Home Town)चंडीगढ़, भारत
मौजूदा शहर (Current City)चंडीगढ़, भारत
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक
पदार्पण (Debut)टेलीविजन : भारत का वीर पुत्रा – महाराणा प्रतापफिल्म : फितूर (2016)
पुरुस्कार (Awards)ज्ञात नहीं
परिवार ( Family)माता: ज्ञात नहींपिता: ज्ञात नहींबहन: ज्ञात नहींभाई: ज्ञात नहींपति : नहीं
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
पता (Address)चंडीगढ़, भारत
रूचि ( Hobbies)घूमना और रीडिंग बुक
Tunisha Sharma Biography In Hindi

Tunisha Sharma Death

Tunisha Sharma ka dehant 24 december 2022 ko huya tha.

तुनिषा शर्मा से जुड़े रोचक तथ्य(जानकारी)

  • तुनिषा शर्मा का जन्म और उनका पूरा लालन पालन चंडीगढ़ में हुआ था।
  • मात्र 14 साल की उम्र में वह पहली बार सीरियल में नजर आई.
  • 2019 में वह सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में नजर आयी थी।
  • 2016 में उन्होंने फिल्म बार बार देखों में कटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाया था. 
  • तुनिषा कई ब्रांडस के लिए प्रमोशन का कार्य कर चुकी हैं.

टेलीविजन {Television}

वर्ष – टीवी शो – भूमिका

  • 2015 – Bharat Ka Veer Putra – Maharana Pratap – Chand Kanwar
  • 2015 – Chakravartin Ashoka Samrat – Rajkumari Ahankara
  • 2016 – Gabbar Poonchwala – Sanya
  • 2017 – Sher-E-Punjab: Maharaja Ranjit Singh – Mehtab Kaur
  • 2018–19 – Internet Wala Love – Aadhya Verma
  • 2019–20 – Ishq Subhan Allah – Zara/Babli
  • 2021 – Hero – Gayab Mode On – ASP Aditi Jamval

फिल्मोग्राफी {Filmography}

  • 2016 – Fitoor – Young Firdaus
  • 2016 – Baar Baar Dekho – Young Diya
  • 2016 – Kahaani 2: Durga Rani Singh – Minnie Sinha
  • 2019 – Dabangg 3 – Hostile Girl

हम आशा करते हैं कि आपको “तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय। | Tunisha Sharma Biography In Hindi” पोस्ट पसंद आई होगी. यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

FAQ

Q. तुनिषा शर्मा का जन्म कब हुआ था ?

Ans. तुनिषा का जन्म 4 जनवरी २००२ को हुआ था।

Q. तुनिषा शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans. तुनिषा का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था।

Q. Tunisha Sharma Age

Ans. 20 Years

Q. Tunisha Sharma and Sumedh Mudgalkar relationship

Ans. Pata Nahi

Q. Tunisha Sharma Death

Ans. 24 December 2022

यह भी पढ़े :-

Hindimejano HomepageClick Here

Facebook Page Click Here

Leave a Comment