टिम डेविड का जीवन परिचय | Tim David Biography in Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

टिम डेविड का जीवन परिचय,पिता का नाम, टिम डेविड आईपीएल टीम (Tim David Biography in Hindi) (Father Name, Parents, Family, Tim David IPL Team)

नमस्कार दोस्तों, टिम डेविड को आप लोग शायद जानते होंगे सिंगापुर के जाने माने हरफमौला प्लेयर, जो है तो ऑस्ट्रेलिया का मगर खेलता सिंगापुर से है। आज हम इस लेख में उनके जीवन परिचय और उनसे जुडी तमाम बाते इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर करूँगा। टिम डेविड का जीवन परिचय | Tim David Biography in Hindi

टिम डेविड का जीवन परिचय (Tim David Biography in Hindi)

                                            टिम डेविड का जीवन परिचय 
नामटिम डेविड
पितारॉड डेविड
जन्म स्थानसिंगापूर
जन्म16 मार्च 1996
मुख्य भूमिकाऑलराउंडर
लंबाई6 फुट 5 इंच
जर्सी नंबरजानकारी नहीं है
बल्लेबाजीदायें हाथ से
गेंदबाजीस्पिनर (ऑफ ब्रेक)
आईपीएल टीममुंबई इंडियंस
आईपीएल डेब्यूचेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ
घरेलू टीमसिंगापूर
Tim David Biography in Hindi

कौन हैं टिम डेविड? (Who is Tim David)

टिम डेविड मूल रूप से औस्ट्रेलिया के रहने वाले खिलाड़ी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर नेशनल टीम से खेलते है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने सभी 100  से ज्यादा अपने सदस्य देशों को टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्जा दिया है. छह फुट और पांच इंच के डेविड के नाम 158 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 558 रन अपने नाम किये हैं।

टिम डेविड आईपीएल टीम (Tim David IPL Team)

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में पहली बार इस खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया था। फिन अलेन की जगह आरसीबी की टीम ने टिम डेविड को जगह दी।

आईपीएल 2022 बेंगलोर में चल रहे मेगा नीलामी में टिम डेविड पर पैसों की बारिश हुई है. टिम डेविड को रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. 40 लाख बेस प्राइस वाले टिम डेविड को खरीदने के लिए टीमों की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पंजाब,लखनऊ,दिल्ली,राजस्थान और कोलकाता ने बहुत कोशिश कि लेकिन मुंबई इंडियंस ने अंत डेविड को खरीदने में बाजी मार ली.

Tim David Biography in Hindi

टिम डेविड का टी-20 करियर

दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में शानदार प्रदर्शन करने वाले अपने टी-20 करियर में टिम डेविड ने कुल 11 मैच खेले हैं लेकिन टिम डेविड इतने कम मैचों में भी टिम डेविड ने जो अद्भुत खेल दिखाया था यही कारण है कि विराट कोहली कि अगुवाई वाली आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ा।

11 मैचों में टिम डेविड ने 47.68 की औसत से कुल मिलाकर 426 रन हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157 से ज्यादा का रहा है।

IPL खेलने वाले पहले सिंगापुरी क्रिकेटर

वह पहले सिंगापुर के खिलाड़ी है जो आईपीएल में खेलने जा रहा है।

FAQ

Q : टिम डेविड कितने साल के हैं ?

Ans : 25 Years

Q : टिम डेविड की नॅशनलिटी कहा कि है ?

Ans : सिंगापुर

Q : टिम डेविड की करेंट आईपीएल टीम ?

Ans : मुंबई इंडियंस

Q : टिम डेविड को कितने में ख़रीदा ?

Ans : मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा है

Q : टिम डेविड के पिता का नाम क्या है ?

Ans : रॉड डेविड

अन्य पढ़े:

Leave a Comment