संचिता बासु का जीवन परिचय, परिवार, नेटवर्थ, [ Sanchita Basu Biography in Hindi] (Age, Height, Family, Net Worth, Boyfriend, Salary, Birth Place, Father, Weight, Education, Instagram, Youtube)
आज हम आपको इस लेख में आपको बताएँगे संचिता बासु का जीवन परिचय | Sanchita Basu Biography in Hindi, बायोग्राफी, जन्म डेट, आयु, परिवार, बॉयफ्रेंड, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, इंस्टाग्राम, जर्नी के बारे में बताएंगे और उनके संगर्ष के बारे में बताएँगे।
संचिता बासु एक सोशल मीडिया स्टार और मॉडल हैं। संचिता बासु को आपने शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म टिकटोक, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नेक वीडियो के जरिये जरूर देखा होगा, Sanchita Basu के डांस करने के तरीके और शॉर्ट वीडियो के जरिये इंस्टाग्राम तथा अन्य सभी शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर अपना जलवा बिखेर रखा ही।
और साथ ही सतह उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल में ब्लॉग के जरिये अपने चाहने वाले को मजेदार वीडियो देती रहती है. इनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लाखो के फोल्लोवेर्स है। जो इनकी हर वीडियो को दिल खोलकर प्यार देते है लाइक के माध्यम से। Sanchita Basu Biography in Hindi
संचिता बासुका जीवन परिचय [ Sanchita Basu Biography in Hindi ]
Full Name (पूरा नाम) | संचिता बासु |
NickName (निक नाम) | संचू |
Birth (जन्म) | 23 मार्च 2003 |
Age (उम्र) | 19 साल |
BirthPlace (जन्म स्थान) | भागलपुर, बिहार, इंडिया |
Profession (व्यवसाय) | वीडियो क्रिएटर |
Religion (धर्म) | हिन्दू |

Sanchita Basu Social Media Account
Table of Contents
Social Media Name | User ID |
bashu_sanchita(1.5M Followers) | |
BASHUSANCHITASANCHU7543 | |
YouTube | Sanchita Bashu |
@bashu_sanchita | |
snackvideo | Sanchita Basu |
Sanchita Basu Birth, Place, Family
गांव सिथुहा सहरसा बिहार भारत में 24 मार्च 2003 को जन्मी संचिता बासु वर्तमान समय में बिहार के भागलपुर शहर में माता-पिता के साथ रहती है और यही पर रह कर Sanchita Basu अपनी पढ़ाई कर रही है. संचिता बासु के परिवार में इनके माता-पिता तथा दो बहने, एक भाई उनके साथ रहते हैं।
इनके पिता का नाम सुरेंद्र यादव तथा माता का नाम बीना राय हैं इनकी बहन का नाम सिब्बू तथा पल्लू है। वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उसने अपनी दसवीं की पढ़ाई भागलपुर, बिहार से पूरी की. वह आने वाले दिनों में फिल्मों में नजर आने वाली हैं।Sanchita Basu Biography in Hindi
Father ( पिता ) | सुरेंद्र यादव |
Mother ( माता ) | बीना राय |
Boyfriend ( प्रेमी ) | सिंगल |
Brother ( भाई ) | ज्ञात नहीं |
Sister ( बहन ) | सिब्बू तथा पल्लू |
Sanchita Basu Education, Qualification
संचिता बासु ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर शहर बिहार से ही की। अभी ये 11वी क्लास में पढाई कर रही है। Sanchita Basu का सपना डॉक्टर बनाना है तथा साथ ही एक्टिंग में भी काम करना है।
इन सब के आलावा लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार संचिता बासु को हिन्दू धर्म में गहन आस्था है ये मंदिर तथा कई स्थानों पर घूमती रहती है जिनके व्लॉगस ये YouTube पर डालती है। इन्हे एक्टिंग, डांसिंग, ट्रैवलिंग, व्लॉगिंग और मॉडेलिंग करना काफी पसंद है।
Sanchita Basu Biography wikipedia:
https://hindimejano.in/sanchita-basu-biography-in-hindi/
Sanchita Basu Affairs/Boyfriends
फिलहाल वह सिंगल हैं।
Sanchita Basu Video Creator Journey
- फ़रवरी 2019 ने संचिता बासु ने टिकटोक में अपना पहला वीडियो डाला।
- शुरुआत में व्यूज कम मिलने के कारन बहुत निराश रहती थी लेकिन उन्होंने हर नहीं मानी।
- डेली वीडियो डालने से और मेहनत के कारन संचिता बासु ने तीन महीने में ही 10 लाख फोल्लोवेर्स टिकटोक गेन कर लिए।
- भारत सरकार ने जब टिकटॉक बंद किया तब संचिता बासु के टिकटोक पर 30 लाख फोल्लोवेर्स थे.लेकिन उन्होंने हर नहीं मानी।
- फिर आया रील्स का जमाना और संचिता बासु ने इंस्टाग्राम रील्स, YouTube Shorts, Moj, Tiki जैसे शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म पैर वीडियो बनाना शुरू किया। और देखते ही देखते अपने आप को साबित किया।
- इनके Tiki पर 9.9 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 21 लाख, यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
- संचिता बासु ने Zee Music के विडिओ “फिर से उड़ना है” से बड़े परदे पर शुरुआत की है।
- संचिता बासु एक तेलगु फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ काम कर रही हैं, वह इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल कर रही हैं।
फर्स्ट डे, फर्स्ट शो’ में संचिता बसु की एक्टिंग की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के बाद संचिता बसु अब वह बड़े पर्दे पर भी अपनी हुनर का जलवा बिखेर रही हैं. संचिता बसू की पहली फिल्म ‘फर्स्ट डे, फर्स्ट शो’ रिलीज होने के बाद संचिता को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा शुरू हो गई है. संचिता बसु की फिल्म का नाम है ‘फर्स्ट डे, फर्स्ट शो.
जानकारी के मुताबिक तेलगु मूवी में किरदार निभाने के बाद संचिता बसु अब तमिल फिल्मों में भी एंट्री मारने वाली हैं. खबर मिल रही है संचिता बसु अल्लू अर्जुन के साथ किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं.
यह भी पढ़े :-
- द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री की कहानी
- पल्लवी जोशी का जीवन परिचय
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफें
- ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद रमेशबाबू का जीवन परिचय
Sanchita Basu Achievement/ Net worth
संचिता बासु अपने सोशल मीडिया अकाउंट और शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म से सालाना करोड़ो में कमाई करती है इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार ये सालाना 1 से 2 करोड़ रुपये कमाती है।
Monthly Income | 10 से 15 लाख |
Totel Net Worth | 1.5 से 2 करोड़ रुपये |
sanchita basu age 2022
19 Years
Sanchita Basu monthly income
Rs. 5-8 lakhs/month
FAQ
Q. संचित बसु का जन्म कब हुआ?
Ans. संचिता बासु का जन्म 24 मार्च 2003 को गांव सिथुहा सहरसा बिहार भारत में हुआ
Q. संचिता बासु कहाँ की रहने वाली है?
Ans. संचिता बासु का जन्म बिहार के एक छोटे गांव सिथूहा सहरसा जिले में 24 मार्च 2004 में हुआ था।
Q. संगीता बसु कौन है?
Ans. 17 वर्षीय संचिता बसु सहरसा जिले के सितुआहा के महादेव मंठ के किसान सुरेंद्र यादव व 90 की दशक में एथलेटिक्स में धमाल मचाने वाली एथलीट बीना राय की बेटी हैं. संचिता बसु को उनकी प्रतिभा के कारण साउथ की फिल्मों में अहम रोल मिल रहा है.
Q. संचिता बसु ब्राह्मण है?
Ans. वह हिंदू धर्म में विश्वास करती है और गौतम गोत्र की कुलिन कायस्थ जाति से संबंधित है ।
Q. संचिता बसु की हाइट कितनी है?
Ans. संचिता बाशु की height in feet 5.6 फ़ीट है और Weight लगभग 62kg है.