सकिबुल गनी का जीवन परिचय | Sakibul Gani Biography Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

सकिबुल गनी का जीवन परिचय, कौन है, बायोग्राफी, समाचार, उम्र, परिवार, क्रिकेट [Sakibul Gani Biography in Hindi] (Cricket, Age, Father, Family, Education, Career)

हेलो दोस्तों, आपका अपना दोस्त फिर से हाजिर है एक नए क्रिकेटर की जीवनी लेकर। बिहार के रहने वाले सकीबुल गनी Sakibul Gani Biography in Hindi ने ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है । पश्चिम बंगाल में चल रहे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में मिज़ोरम के खिलाफ अपने डेब्यू रणजी मैच में खेलते हुए यह कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया  है । 50 चौके और 2 छक्के से सजी अपनी पारी में कुल 341 रन बनाये है।

हिन्दीमेजानो के इस लेख में बिहार के रहने वाले सकीबुल गनी के जीवन (सकिबुल गनी का जीवन परिचय | Sakibul Gani Biography Hindi) से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी आपको पढ़ने के लिए मिलेगी, जिससे उनके अभी तक के जीवन के बारे में जान पाएंगे कैसे अपनी कैरियर को मुश्किलों का सामना करने के बाद इस मुकाम तक पहुचाया है।

Sakibul Gani Biography Hindi

सकिबुल गनी का जीवन परिचय | Sakibul Gani Biography Hindi

सकीबुल गनी का जन्म (Date of Birth)2 सितंबर 1999
सकीबुल गनी का उम्र
( Age )
22 वर्ष
सकिबुल गनी ऊँचाई
Height
5’8
सकिबुल गनी का घर ( Home town )मोतिहारी
राज्य ( state )बिहार
पिता का नाम ( Father )मो. मन्नान गनी
माता का नाम ( Mother )अंज़ाम खातून
पेशाक्रिकेट प्लेयर
BATTING STYLERight hand bat
BOWLING STYLERight arm medium fast
Sakibul Gani Biography Hindi

सकिबुल गनी का जन्म और परिवार (Sakibul Gani Born and Family)

2 सितंबर 1999 को सकिबुल गनी का जन्म बिहार के छोटे से जगह अग्रवाल मोहल्ले, मोतिहारी जिले में एक बेहद साधारण परिवार में हुआ है। उनके परिवार के पास अपने बेटे को क्रिकेट बैट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। उनके बड़े भाई फैसल गनी भी क्रिकेट खेलते है। उनकी माँ अंज़ाम खातून कहती है कि जब उसके पिताजी ने पहली बार तीन बेट ले कर आये तो उनकी माँ ने कहा था कि मैं तुम्हे तीन बैट दे रही हु तीन शतक लगा कर आना। उन्होंने आगे कहा की हमने अपने बेटे को कभी खेलने से मना नहीं किया। पिता ने भी यही बात दोहराई।

साकिब एक बैटिंग ऑलराउंडर है। वह तेज गेंदबाजी भी कर लेते है। उनके तीसरे भाई भी क्रिकेट खेलते हैं।

सकिबुल गनी की शिक्षा ( Sakibul Gani Education and Qualification )

सकिबुल गरीबी के कारण अच्छे स्कूल में दाखिला नहीं ले पाए। क्रिकेट खेलने के साथ साथ वो पढ़ाई में भी अच्छा है।

सकिबुल गनी Sakibul Gani Career

सकिबुल गनी फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। सकिबुल गनी ने अपने कैरियर की शुरुआत बिहार के ही 11 स्टार क्रिकेट क्लब से शुरू की । मुहल्ले के दोस्तो के साथ शुरू हुआ उनका सफर पुरे देश का नाम रोशन कर दिया। सब उनको चिढ़ाते थे की ज्यादा मत खेल नहीं तो तेंदुलकर बन जायेगा।

फैसल गनी जो इनके बड़े भाई है और वो भी क्रिकेट खेलते है। उनके ही देख रेख में वो अपने कैरियर को आगे लेकर जा रहे है।

Sakibul Gani Social Network

InstagramSakibul Gani
WikipediaSakibul Gani Wikipedia

फर्स्ट क्लास डेब्यू का उच्चतम स्कोर

  • 341 सकिबुल गनी
  • 267* अजय रोहेरा
  • 260 अमोल मजूमदार
  • 256* बाहिर शाह
  • 240 एरिक मार्क्स

FAQ

Q : सकिबुल गनी का जन्म कब हुआ ?

Ans : 2 सितंबर 1999 को हुआ।

Q : सकिबुल गनी कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : मोतिहारी,बिहार

Q : सकिबुल गनी किस टीम के साथ खेलते है?

Ans : बिहार

Q : फर्स्ट क्लास डेब्यू का उच्चतम स्कोर किसका है?

Ans : सकिबुल गनी का

यश ढुल का जीवन परिचय

Leave a Comment