राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय ,की जीवनी,बायोग्राफी ,निधन ,मृत्यु ,परिवार,संपत्ति , परिवार,बच्चे ( Rakesh Jhunjhunwala In Hindi ,current portfolio ,Death, Passed Away ,stock portfolio, rakesh jhunjhunwala news ,company ,stock holding of Rakesh Jhunjhunwala ,family ,Net worth  )

14 अगस्त को जब सारा देश जगा तो उसको पहले सबसे बुरी खबर देखने को मिली। भारत के “बिग बुल” कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi )ने मुंबई में आखिरी साँस ली। वो लम्बे टाइम से बीमार थे।

राकेश झुनझुनवाला की आयु 62 वर्ष थी। रविबार 14 अगस्त को झुनझुनवाला को सुबह 6:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा उन्हें मृत घोषित किया गया। वह लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित थे।

चलिए फिर जानते है राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय के बारे में, कैसे उन्होंने 5000 को अरबो रूपए में तब्दील कर लिया, जानेगे उनके संगर्ष के दिनों को और उनके परिवार के बारे में।

Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi
Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

राकेश झुनझुनवाला जानेमाने एक भारतीय निवेशक एवं शेयर व्यापारी हैं । जिनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ था और उनकी मृत्यु 14 अगस्त 2022 को हुई।

पूरा नाम (Real Name)राकेश झुनझुनवाला
उप नाम (Nickname)बिग बुल ,भारत का वारेन वफ़ेट
जन्म तारीख (Date of Birth)5 जुलाई 1960
जन्म स्थान (Birth place)हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
निधन की तारीख (Date of Death )14 अगस्त 2022
उम्र (Age )62 वर्ष
निधन का स्थान (Place of Death )कैंडी अस्पताल ,मुंबई
कॉलेज(College )सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
विश्वविद्यालय(University )इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया
शिक्षा (Education )बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट
व्यवसाय  (Profession)निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट
राष्ट्रीयता (Nationality )भारतीय
कुल संपत्ति (Net Worth)$4.3 बिलियन
Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

राकेश झुनझुनवाला कौन है? (Who is Rakesh Jhunjhunwala)

भारत में शेयर मार्किट को सबसे जटिल माना जाता है पर राकेश झुनझुनवाला (राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi ) ने अपने मेहनत से इसको सबसे सरल बना दिया वो सबके खाश थे। राकेश झुनझुनवाला भारत के “Big Bull” और “Warren Buffet” कहलाये जाते थे। राकेश झुनझुनवाला एक स्टॉक मार्किट इन्वेस्टर थे। जब वो छोटे थे तब से ही उनकी रूचि निवेशक एवं शेयर बाजार में थी। राकेश झुनझुनवाला ने अपने शुरूआती दौर में इन्होंने शेयर मार्किट में 5000 रुपया लगाकर उसको 18, 000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार बना दिया। अपने मेहनत से वो भारत के 48वें नंबर के सबसे अमीर ब्यक्ति बन गए।

2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की। ये फर्म राकेश और उनकी पत्नी रेखा के नाम पर बनी है। जहां पे वो अपना खुद का Portfolio संभालते है।

राकेश झुनझुनवाला का परिवार (Rakesh Jhunjhunwala Family)

पिता का नाम (Father’s Name)राधेश्यामजी झुनझुनवाला
माता का नाम (Mother’s Name)उर्मिला झुनझुनवाला
पत्नी (Wife’s Name  )रेखा झुनझुनवाला
बेटे का नाम (Son’s Name)आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
बेटी का नाम (Daughter’s Name)निष्ठा झुनझुनवाला
Rakesh Jhunjhunwala Family

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala Education)

राकेश झुनझुनवाला ने अपनी शुरूआती पढ़ाई एक बहुत ही सामान्य स्कूल से की थी । उसके बाद उन्होंने मुंबई में अपनी वाणिज्य शिक्षा के लिए सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया । वहां अपनी वाणिज्य शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनने का सपना देखा।

इसलिए और फिर उन्होंने दाखिला ले लिया, उन्होंने सीए की पढ़ाई पूरी करने के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में प्रवेश लिया।

राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज में पढ़ाई करते समय ही शेयर बाजार के बारे में सीखना शुरू कर दिया था। अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने बाद वे एक साधारण निवेशक के रूप में स्टॉक मार्केट में आए थे लेकिन भारत के सबसे बड़े निवेशको में एक है।

राकेश झुनझुनवाला की कहानी (Rakesh Jhunjhunwala story)

5 जुलाई 1960 को जन्मे राकेश झुनझुनवाला जब स्कूल में थे तब वह अपने पिता को अपने दोस्तों के साथ शेयर बाजार पर बाते करते हुए सुनते थे।

दिनभर घर के अंदर हो रही शेयर बाजार की चर्चाओं चलते इसकी जिज्ञासा शेयर बाजार के बारे में बढ़ गई और ऐसे ही इनके मन में ख्याल आया की क्यों न अपने पिता से शेयर बाजार के बारे में कुछ जानकारी ली जाये।

जब राकेश झुनझुनवाला अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रहे थे तो उनका रुझान शेयर तरफ बढ़ने से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शेयर बाजार में अपना करियर बनाने की सोची। हालांकि, उनके पिता ने उन्हें सुझाव दिया की वो पहले किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ले ।

केश झुनझुनवाला को अपने पिता द्वारा दिए गए सुझाव के मुताबित राकेश झुनझुनवाला (राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi ) ने 1985 में सिडेनहम कॉलेज से Chartered Accountant के रूप में ग्रेजुएशन किया।

जब इन्होने अपने कॉलेज की डिग्री प्राप्त कर ली तो उन्होंने अपने पिता से कहा की आपके मन मुताबित मैंने अपने कॉलेज की डिग्री हासिल कर ली है क्या अब में अपना करियर शेयर बाजार में एक निवेशक के रूप में बना सकता हूँ।

राकेश झुनझुनवाला को उनके पिता द्वारा उनको शेयर बाजार में अपना करियर बनाने की अनुमति सिर्फ एक शर्त पर पिता बाजार में निवेश करने 1 रुपया भी नहीं देंगे और उन्होंने राकेश को यह कह कर भी चेताया की वो अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधर लेकर शेयर बाजार में निवेश नहीं करेंगे

अपने पिता की यह बात सुनकर राकेश झुनझुनवाला टूट गए लेकिन अपने पिता का पूरी तरह समर्थन ना मिलने के बाद भी वो रुके नहीं अपने शेयर बाजार के प्रति जूनून को उन्होंने अपने पिता की सहायता के बिना आगे बढ़ाने की ठानी और अपने शेयर शेयर बाजार की यात्रा शुरू कर दी.

राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार यात्रा

राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में अपनी मेहनत द्वारा कमाई गयी 5,000 रुपये की जमा पूंजी के साथ शेयर बाजार में कूद गए । और कुछ समय बाद जब उन्हें शेयर बाजार में पैसा कमाने का एक अच्छा अवसर दिखाई दिया।

राकेश झुनझुनवाला के पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे। 1985 में झुनझुनवाला जब कॉलेज में पढ़ रहे थे तभी से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त सेंसेक्स 150 पॉइंट पर था और आज 60 हजार पार कर चुका है।

इसी तरह से उन्होंने अपने शेयर बाजार की यात्रा के लिए शुरुआत में पैसा जोड़ा।उन्होंने TATA Tea के 43 रुपये के भाव में 5,000 शेयर खरीदे और सिर्फ 3 महीने के भीतर ही TATA Tea शेयर 43 रुपये के भाव से बढ़कर 143 रुपये पर पहुंच गया । राकेश झुनझुनवाला ने TATA Tea के शेयरों को बेच दिया और उससे उन्होंने 3 गुना से ज्यादा का मुनाफा कमाया।

झुनझुनवाला की सबसे अहम होल्डिंग टाटा की घड़ी और ज्वेलरी कंपनी टाइटन में है। इसके साथ ही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मेट्रो ब्रैंड्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक सहित कई और कंपनियों में भी झुनझुनवाला का स्टेक है। झुनझुनवाला के पास स्पाइसजेट और जेट एयरवेज में भी 1-1% की हिस्सेदारी है।

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Current Portfolio)

एक भारतीय निवेशक और व्यापारी हैं और संपत्ति फर्म रेयर एंटरप्राइजेज का प्रबंधन करते हैं। एक काबिल चार्टर्ड एकाउंटेंट, वह अपने नाम और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों में निवेश करता है

एयरलाइन बिजनेस
अकासा एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला ने 35 मिलियन डॉलर यानी करीब 278 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उनकी इस एयरलाइन में करीब 40% हिस्सेदारी है। वो एयरलाइन के बिजनेस में ऐसे समय में उतरे जब फ्यूल प्राइस काफी हाई है और कई कंपनियां परेशानियों से जूझ रही है।

राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ (Rakesh Jhunjhunwala net worth)

फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 5.8 बिलियन डॉलर थी, जिसे अक्सर ‘इंडियाज वॉरेन बफेट’ और बिग बुल के रूप में जाना जाता है।

वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनके हाथ में कई कंपनियां हैं।

राकेश झुनझुनवाला का निधन(Rakesh Jhunjhunwala Death )

मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया, रविवार (14 अगस्त) को  झुनझुनवाला को सुबह 6:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित थे। राकेश झुनझुनवाला की मौत का कारण किडनी फेल होना है।

बीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें अस्पताल में मृत लाया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने झुनझुनवाला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

साल 2010 में फाइनेंशियल एक्सप्रेस से बातचीत में शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने ये बात कही थी। लेकिन रविवार को मुंबई में झुनझुनवाला का निधन हुआ तो उनके जुड़वां बच्चों की उम्र 12 साल ही हुई है। इस तरह ‘बिग बुल’ की एक ख्वाहिश अधूरी रह गई है।

मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट “राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi” अच्छी लगी हो, जो भी इसमें कमी हो प्लीज आप हमे कमेंट करके हमको करेक्ट कर सकते है, आपका एक कमेंट हमे मुझे बहुत कुछ सीखा सकते है।धन्यवाद दोस्तों.

FAQ

Q. राकेश झुनझुनवाला का जन्म कब हुवा था ?

Ans. उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था।

Q. झुनझुनवाला की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी शेयर बाजार की निवेशक हैं।

Q. राकेश झुनझुनवाला की मौत का कारण क्या है?

Ans. राकेश झुनझुनवाला की मौत का कारण किडनी फेल होना है।

Q. राकेश झुनझुनवाला के उत्तराधिकारी कौन हैं?

Ans. अभी पता नहीं है।

यह भी पढ़े :-

Hindimejano HomepageClick Here

Facebook Page Click Here

Leave a Comment