राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Srivastav Biography In Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

Raju Srivastav Biography In Hindi, बायोग्राफी, आयु, जन्मदिन, परिवार, पत्नी, बच्चे, करियर, फिल्म, टीवी शो, शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ (News, heart attack, Comedian, Film, TV Show, Cast, House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, wife, Marriage, Net Worth)

आज हम आपको बताने जा रहा हु भारत के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Srivastav Biography In Hindi के बारे में जो की किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हर भारतीयों के दिलो में राज करने वाले राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपूर के रहने वाले है।

हर भारतीयों को उनका गजोधर भईया का किरदार दिल में बसा हुआ है जो कनपुरिया भाषा में निभाया गया उनका किरदार हर भारतीयों को गुदगुदाता है। इस आर्टिकल में  में हम आपको राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय( Raju Srivastav Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी आपको बताने वाले है।

Raju Srivastav Biography In Hindi

राजू श्रीवास्तव  का जीवन परिचय (Raju Srivastav Biography In Hindi)

25 दिसम्बर 1963 को जन्मे राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर के किदवई नगर में हुआ था।

नाम (Name)राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav)
असली नाम (Real Name)सत्यप्रकाश श्रीवास्तव
प्यार से बोलने वाला नामगजोधर भइया, राजू भैया
जन्म स्थान (Place)कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
जन्म तारीख (Date Of Birth)25 दिसंबर 1963
उम्र (Age)58 वर्ष
धर्म (Religion)हिन्दू
व्यवसाय  (Business)कॉमेडियन, राजनीती और अभिनेता
प्रसिद्धि (fame)दी ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
पहली फिल्म (First Film)तेज़ाब (1988) अनिल कपूर वाली
पहला टीवी शो (First Show Tv)टी टाइम मनोरंजन (1994)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
भाषा (Language)हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
बच्चे (Children)2 बच्चे
Raju Srivastav Biography In Hindi

राजू श्रीवास्तव का जन्म और परिवार (Raju Srivastav Birth and Family)

25 दिसम्बर 1963 को जन्मे राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastav Biography In Hindi) उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर के किदवई नगर में हुआ था। राजू श्रीवास्तव के पिताजी का नाम स्वर्गीय रमेश चंद्र श्रीवास्तव था  जो कि एक कवि, लेखक और कानपुर कलेक्ट्रेट से रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थे। उन्हें लोग बलाई काका के नाम से बुलाते थे और बहुत प्यारे इंसान थे। उनकी मां का नाम स्वर्गीय सरस्वती श्रीवास्तव है। राजू के सबसे छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव भी एक कॉमेडियन है।

राजू श्रीवास्तव अपने भाई और बहनो में सबसे बड़े हैं। राजू श्रीवास्तव के छह भाई और एक बहन है। राजू ने शिखा से शादी की थी । इनके दो बच्चे है । एक बेटी अंतरा और एक बेटा आयुष्मान हैं।

राजू श्रीवास्तव का परिवार (Raju Srivastav Family )

पिता का नाम (Father’s Name)रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother’s Name)सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother ’s Name)दीपू श्रीवास्तव
पत्नी  का नामWife ’s Name)शिखा श्रीवास्तव
बेटे का नाम (Son ’s Name)आयुषमान श्रीवास्तव
बेटी का नाम (Daughter ’s Name)अंतरा श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव का परिवार (Raju Srivastav Family)

राजू श्रीवास्तव का करियर (Raju Srivastav Career)

  • गरीबी को हराकर राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastav Biography In Hindi) ने अपने करियर की शुरुआत भारत से की और बहुत सारे कॉमेडी शो किये देखते  देखते उनका शो पॉपुलर होने लगा और विदेशों से भी उनको मौका मिला कॉमेडी शो करने की।
  • साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म तेज़ाब से उन्होंने फिल्मो में आगाज किया। इसके बाद उन्हें बहुत सारे फिल्मो के ऑफर मिलने लगे। उनकी कुछ फेमस फिल्म है, मैंने प्यार किया, बाजीगर, मैं प्रेम की दीवानी हूँ, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया, वाह! तेरे क्या कहना, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा, टॉइलेट-एक प्रेम कथा, फिरंगी इत्यादि.
  • इसके बाद राजू ने साल 2005 में टैलेंट शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में आये जो की स्टार वन पर प्रसारित होता था।और  सेकंड रनर अप का पोजीशन अपने नाम किया। और फिर आया कॉमेडी के बादशाह में भी हिस्सा लिए और हर दिलो के बस गए। कॉमेडी के बादशाह का ख़िताब अपने नाम किया।
  • बिग बॉस सीज़न 3 में भी उन्होंने हिस्सा लिया। और साल 2013 में सबको चौकते हुए अपनी पत्नी शिखा के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया इसके बाद कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नजर आ चुके हैं. लोगो को गुदगुदा चुके है।
  • राजू अमिताभ बच्चन की मिमिक्री भी करते थे और सबको उनका ये रोल अच्छा लगा। और फिर उसके बाद वो कई विज्ञापनों में अपनी आवाज देने का काम किया है।
  • राजू लाइफ ओके चैनल में टेलीकास्ट होने वाले शो द इंडियन मज़ाक लीग में स्टैंड-अप कॉमेडी के रूप में में भी किया है।
  • शक्तिमान जैसे सीरियल में भी वो अपने आपको कॉमेडी के रूप में शाबित कर चुके है।
  • राजू जब छोटे थे तो अपने नानी के यहाँ जाते थे तो वह पे जो उनका बाल काटता था उसका नाम गजोधर था। राजू इतना तेज थे के अपने कॉमेडी में डालकर सबको हँसाने लगे। ऐसे ही गजोधर का कांसेप्ट आया। जो लोगो को काफी पसंद आया। उनके कॉमेडी में कनपुरिया भाषा और गांव के किरदार थे जो सबको अपने दिल में बसने का काम किया।

राजू श्रीवास्तव की फिल्म (Raju Srivastav Films)

सालफिल्म का नाम
2017फिरंगी
2017टॉइलेट – एक प्रेम कथा
2010बारूद
2010भावनाओ को समझो
2007बॉम्बे टू गोवा
2007बिग ब्रदर
2007जहाँ जाएयेगा हमें पाएयेगा
2006विद्यार्थी: दी पॉवर ऑफ़ स्टूडेंट
2003मैं प्रेम की दीवानी हूँ
2002वाह! तेरे क्या कहना
2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
1994अभय
1993मिस्टर आज़ाद
1993बाज़ीगर
1989मैंने प्यार किया
1988तेज़ाब
राजू श्रीवास्तव की फिल्म (Raju Srivastav Films)

राजू श्रीवास्तव की टीवी सीरीज (Raju Srivastav TV Series)

सालटीवी सीरीज का नाम
2014गैंग्स ऑफ हसीपुर (जी टीवी)
2010-2016अदालत (सोनी टीवी)
2016-2017द कपिल शर्मा शो (सोनी टीवी)
2013-2016कॉमेडी नाईट विथ कपिल (सोनी टीवी)
2013नच बलिये, सीजन 6 (स्टार प्लस)
2012लाफ इंडिया लाफ (लाइफ ओके
1993-1994देख भाई देख (डीडी मेट्रो)
2007-2014कॉमेडी सर्कस (सोनी टीवी)
2011कॉमेडी का महा मुकाबला (स्टार प्लस)
2008राजू हाज़िर हो (इमेजिन टीवी)
1998-2005शक्तिमान (दूरदर्शन)
2009बिग बॉस, सीजन 3 (कलर टीवी)
2005द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, सीजन 1 (स्टार वन)
1994टी टाइम मनोरंजन (दूरदर्शन)
राजू श्रीवास्तव की टीवी सीरीज (Raju Srivastav TV Series)

राजू श्रीवास्तव का राजनीतिक कैरियर

  • वर्ष 2014 में कानपुर से, समाजवादी पार्टी के टिकट से राजू श्रीवास्तव को लोकसभा चुनाव के लिए चुना गया।
  •  बाद में , उन्होंने 2014 को यह आरोप लगते हुए की  उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से उचित समर्थन नहीं मिल रहा है और उन्होंने अपना टिकट लौटा दिया।
  •  वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
  • उसके बाद प्रधान मंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के एक हिस्से के रूप में नामित किया ।
  • तभी से वह सफाई पर फोकस कर रहे हैं। वह स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न का आयोजन किया है । 
  • उत्तर प्रदेश फिल्म डेवलपमेंट कौंसिल के चेयरमैन बने.
  • सोशल मीडिया में भी वीडियो बनाते रहते थे और लोगो को हसाते रहते थे।

मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट “राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय। Raju Srivastava Biography in Hindi” अच्छी लगी हो, जो भी इसमें कमी हो प्लीज आप हमे कमेंट करके हमको करेक्ट कर सकते है, आपका एक कमेंट हमे मुझे बहुत कुछ सीखा सकते है।धन्यवाद दोस्तों

FAQ

Q : राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ है?

Ans: राजू श्रीवास्तव जन्म 25 दिसंबर 1963 में हुआ.

Q : राजू श्रीवास्तव कौन है?

Ans: राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडियन और एक्टर है.

Q : राजू श्रीवास्तव का असली नाम क्या है?

Ans: राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव है.

Q : राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम क्या है?

Ans: शिखा श्रीवास्तव

यह भी पढ़े :-

Wiki

Leave a Comment