Rajat Patidar Biography in Hindi | रजत पाटीदार का जीवन परिचय

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

क्रिकेटर रजत पाटीदार का जीवन परिचय, जन्म, परिवार
Rajat Patidar Biography in Hindi, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents, IPL Career In Hindi

हम फिर लेकर आये है नए खिलाडी रजत पाटीदार का जीवन परिचय (Rajat Patidar Biography in Hindi) उनके पूरी मेहनत को आपके साथ शेयर करेंगे अगर उनकी मेहनत से आपको कुछ हौसला मिले तो प्लीज आगे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। रजत पाटीदार एक दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है और मध्यप्रदेश की रणजी टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते है।

रजत ने अपने जज्बे से 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया है और वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेल रहे है। रजत पाटीदार ने घरेलु मैचों में अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट के चाहने वाले को खूब प्रभावित किया है।

Rajat Patidar Biography in Hindi
Rajat Patidar Biography in Hindi

इस ब्लॉग हम आपको Rajat Patidar Biography in Hindi, Bio, Age, Height, Career, Hometown इन सभी से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको विस्तार से बताएँगे।

Rajat Patidar Biography in Hindi

Full Name ( पूरा नाम )रजत मनोहर पाटीदार
Nick Name ( निक नाम )रजत
Age ( आयु )28 वर्ष (2022)
Profession ( व्यवसाय )क्रिकेट खिलाड़ी
Famous for ( प्रसिद्धि )बल्लेबाज़ी, क्रिकेटर
Rajat Patidar Biography in Hindi

रजत पाटीदार का क्रिकेट करियर

रजत पाटीदार (Rajat Patidar Biography in Hindi) का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 1 जून 1993 को हुआ था। रजत ने अपनी पूरी पढाई इंदौर मध्यप्रदेश में ही पूरी की। वो एक तेज़ गेंदबाज़ बनना चाहते थे क्योंकि रजत को क्रिकेट के प्रति अधिक रूचि थी  लेकिन गेंदवाजी में उनको मौका नहीं मिला। वो इस समय मध्यप्रदेश की अंडर 19 और अंडर 22 टीम के लिए क्रिकेट खेलते है।

बड़ौदा के खिलाफ 2015 में रजत पाटीदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और डेब्यू मैच में ही उन्होंने शतक लगा कर सबको प्रभाभित किया था। वर्ष दिसंबर में ही 2015 में रजत ने सौराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट ए में भी डेब्यू किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने आईपीएल 2021 के लिए रजत पाटीदार को उनकी बेस प्राइस 20 लाख में ही अपनी टीम के साथ जोड़ा था।

आईपीएल 2022 में उनको किसी टीम ने नहीं लिया था रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में उनको आईपीएल 2022 में जगह दी गयी थी। और उन्होंने शानदार शतक लगा कर अपने टीम को जिताया।

Rajat Patidar Personal Information (व्यक्तिगत जानकारी )

जन्म दिनांक ( DOB )1 जून 1993
जन्म स्थान ( Birth Place )इंदौर, मध्यप्रदेश
गृह नगर ( Home town )इंदौर, मध्यप्रदेश
वर्तमान निवास ( Current Place )इंदौर, मध्यप्रदेश
धर्म ( Religion )हिन्दू
जाति ( Caste )ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
विद्यालय ( School )ज्ञात नहीं
महाविद्यालय ( college )ज्ञात नहीं
शिक्षा ( Education )स्नातक
राशि ( Zodiac sign )ज्ञात नहीं
Net worth40 से 50 लाख रूपए
Rajat Patidar Personal Information (व्यक्तिगत जानकारी )

Rajat Patidar Family (रजत पाटीदार का परिवार)

रजत पाटीदार के परिवार में माता पिता के आलावा एक भाई और एक बहन भी है। रजत पाटीदार अपने परिवार के साथ इंदौर मध्यप्रदेश में ही रहते है। रजत के पिता के एक बिजनेसमैन है। Rajat Patidar Biography in Hindi

Father ( पिता )मनोहर पाटीदार
Mother ( माता )ज्ञात नहीं
Brother ( भाई )महेंद्र पाटीदार
Sister ( बहन )सुनीता पाटीदार
Rajat Patidar Family

Rajat Patidar Wife

Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
Girlfriend ( गर्लफ्रेंड )ज्ञात नहीं
Wife ( पत्नी )कोई नहीं
Children ( बच्चे )कोई नहीं

Physical Stats

Heightसेंटीमीटर में- 190
मीटर में-1.90
इंच में- 6’3″
Weightकिलो में- 70
पाउंड में- 159
Hair colorकाला
Eye colorकाला

Favorite Things (पसंदीदा चीज़े)

पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा खिलाडीसचिन तेंदुलकर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली
पसंदीदा अभिनेताज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेत्रीज्ञात नहीं
होब्बीघूमना और गाने सुनना, खेलना

Rajat Patidar’s Cricket Career (रजत पाटीदार का क्रिकेट करियर)

रजत के पिता एक बिजनेसमैन है इसीलिए वो बिजनेसमैन परिवार से आते हैं और छोटी सी उम्र में ही क्रिकेट क्लब में खेलना शुरू कर दिया था। 7 साल के उम्र में इनके दादा जी ने क्रिकेट एकेडमी में भर्ती कराया था ताकि वो क्रिकेट के सारे गुर सीख सके। शुरू में अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में करने वाले रजत पाटीदार अंडर-15 खेलने के बाद अपने बैटिंग पर फोकस किया और बल्लेबाजी सीखने लगे।

अपने कोच के कहने पर इन्होंने बल्लेबाजी में ज्यादा ध्यान और करियर बनाने के बारे में सोचा और आज वे एक अच्छे बल्लेबाज निकल कर आये है।

इनके पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली है ,इन्ही को देखकर देखकर रजत ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। क्रिकेट के आलावा इन्हें फुटबॉल खेलना भी पसंद है। रजत ने वर्ष 2015 में रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और पहले मैच में ही शानदार शतक लगाया।

Rajat Patidar’s IPL Career (रजत पाटीदार का आईपीएल करियर)

रजत ने आईपीएल के शुरुआत आरसीबी टीम के साथ 2021 में की थी. आरसीबी ने रजत को लवनिथ सिसोदिया के साथ रिप्लेस करा था. आरसीबी ने 2021 में 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर रजत को खरीदा था, उस साल उन्होंने 4 मैच में 71 रन बनाए थे.

आईपीएल 2022 में उनको किसी टीम ने नहीं लिया था रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में उनको आईपीएल 2022 में जगह दी गयी थी लेकिन वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे,। और उन्होंने जिस तरह का खेल एलिमिनेटर मैच में दिखाया, वो दमदार था।

उन्होंने एलिमिनेटर मैच में 54 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 112 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइकरेट 207 से ज्यादा का था। इसी पारी के दम पर आरसीबी को जीत मिली और रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

उनके हौसले और धैर्य से आप लोगो को जरूर आपको मोटीवेट करेगा इस पोस्ट में हमने Rajat Patidar Biography in Hindi | रजत पाटीदार का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उम्मीद है कि रजत पटेल (Rajat Patidar Biography in Hindi)से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आयी हो तो पोस्ट को शेयर करे। Rajat Patidar Biography in Hindi

FAQ

Q. रजत पाटीदार का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans. रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था।

Q. रजत पाटीदार कौन हैं?

Ans. रजत पाटीदार एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं।

Q. रजत पाटीदार कौन सी टीम से खेलते है?

Ans. RCB

यह भी पढ़े :-

Rajat Patidar Social Network

Wikipedia

Leave a Comment