ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद रमेशबाबू का जीवन परिचय | Praggnanandhaa Biography in Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

प्रज्ञानानंद रमेशबाबू का जीवन परिचय, कौन है, बायोग्राफी, समाचार, उम्र, परिवार, शतरंज  [Praggnanandhaa Rameshbabu Biography in Hindi] (Chess Games, Grandmaster, Age, Father, Family, Education, Career)

हेलो दोस्तों, हिन्दीमेजनो.इन फिर लेकर आया है एक छोटे लड़के रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Praggnanandhaa Biography in Hindi)की जीवनी।

भारतीय शतरंज खिलाड़ी प्रगानंदा (Rameshbabu Praggnanandhaa Chess Player) 16 साल के उम्र में ही ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने इस साल हुए मेल्टवॉटर चैंपियंस चेस टूर 2022 में वर्ल्ड चैम्पियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में पराजित किया था. वे शतरंज के इस बादशाहात को ख़त्म करने वाले दुनिया के सबसे छोटे खिलाड़ी बन गए हैं। प्रज्ञानानंद ने भारतीय चेस में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। चलिए जानते हैं, (Praggnanandhaa Biography in Hindi) शतरंज के उभरते हुए खिलाडी प्रज्ञानानंद रमेशबाबू के बारे में (Praggnanandhaa Biography in Hindi)।

प्रज्ञानानंद रमेशबाबू – विश्व के दूसरे सबसे छोटे शतरंज ग्रैंडमास्टर

रमेशबाबू प्रज्ञानानंद को आज कौन नहीं जनता,(Praggnanandhaa Biography in Hindi) इस 16 साल के खिलाडी ने शतरंज के खेल में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। रमेशबाबू प्रज्ञानानंद शतरंज के खेल में शतरंज के दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र में ग्रैंडमास्टर बनने वाले खिलाडी हैं. भारतीय शतरंज प्रेमी इस खिलाडी को अपने महानतम ग्रैंडमास्टर भारतीय विश्वनाथन आनंद की विरासत को आगे बढ़ाने वाले शतरंज खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं. वर्तमान में वे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर हैं।

Praggnanandhaa Biography in Hindi

रमेशबाबू प्रज्ञानानंद का जन्म 10 अगस्त 2005को चेन्नई मेंहुआ था। महज 3 साल के उम्र में ही वे शतरंज को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया था। बड़ी बहन वैशाली से प्रभावित होकर शतरंज खेलना आरम्भ किया। रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने 23 जून 2018 को केवल 12 वर्ष 10 माह और 13 दिन की आयु में शतरंज का ग्रैंडमास्टर बन इतिहास रच दिया। 

यूक्रेन में जन्मे और रूस में रह रहे सर्गेई अलेक्जेंड्रोविच कार्जाकिन ही केवल उनसे कम उम्र में ग्रैंडमास्टर बने हैं. सर्गेई कार्जाकिन 2003 में केवल 12 वर्ष 7 माह की आयु में ग्रैंड मास्टर बन गए थे। आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस टाइम विश्व के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन हैं, जो 13 वर्ष 4 माह की उम्र में ग्रैंडमास्टर बने थे।

Praggnanandhaa Biography in Hindi

Rameshbabu “Pragg” Praggnanandha’s Family Life , (प्रज्ञानान्द रमेशबाबू का परिवार)

रमेशबाबू प्रज्ञानानंद का जन्म10 अगस्त 2005
Father (पिता)रमेशबाबू
Mother (माता)नागलक्ष्मी
रमेशबाबू प्रज्ञानानंद का उम्र16 साल
Sister (बहन)वैशाली रमेशबाबू
Praggnanandha’s Family

Rameshbabu “Pragg” Praggnanandhaa Family

प्रज्ञानानंद के पिता एक बैंक अधिकारी है। प्रज्ञानानंद अपने माता, पिता और बहन के साथ चेन्नई के पाडी में रहते हैं। और उनकी मां का नाम नागलक्ष्मी है, वो एक गृहिणी हैं। (Praggnanandhaa Biography in Hindi)

प्रज्ञानानंद की बड़ी बहन वैशाली रमेशबाबू भी शतरंज की खिलाड़ी रही हैं। वैशाली रमेशबाबू कन्याओं में अंडर-12 और अंडर-14 में वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं। वैशाली 12 अगस्त, 2018 को लातविया के रिगा में अपना अंतिम खेल कर वुमन ग्रैंडमास्टर बन गई हैं। रमेशबाबू का परिवार कल्कि भगवान में आस्था है।

शतरंज चैंपियनशिप

प्रज्ञानानंद साल 2013 में ही विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप अंडर -8 खिताब के विजेता थे। वो सात साल की छोटी उम्र में फिडे मास्टर का खिताब अपने नाम किया था। वो साल 2015 में अंडर -10 खिताब के भी विजेता थे, और उसके  बाद प्रज्ञानानंद ने 10 साल, 10 महीने और 19 दिन की उम्र में इतिहास रच दिया और अंतरराष्ट्रीय मास्टर शतरंज खिलाड़ी बन गए। (Praggnanandhaa Biography in Hindi)

उन्हें सबसे पहले उनके खेल को ऑनलाइन देख रहे भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर बधाई दी। सचिन ने लिखा- प्राग के लिए कितना अद्भुद अहसास होगा। 16 साल की छोटी उम्र में अनुभवी कार्लसन को हराया। सचिन ने प्राग को शतरंज खेल में आगे बेहतर करने की शुभकामनाएं दी, और जीत की बधाई दी। सचिन ने कहा- आपने भारत को गौरवान्वित किया है। (Praggnanandhaa Biography in Hindi)

प्रज्ञानानंद रमेशबाबू फैक्ट्स (Praggnanandhaa Rameshbabu Facts

  • प्रज्ञानानंद रमेशबाबू  के पिता पोलियो के मरीज हैं।
  • प्रज्ञानानंद रमेशबाबू  की बहन भी शतरंज खिलाडी हैं।
  • उन्हें सबसे पहले भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर बधाई दी।
  • वैशाली को शतरंज से इसलिए जोड़ा गया जिससे कि उसके टीवी देखने के समय को कम किया जा सके।

Praggnanandhaa Net Worth

प्रज्ञानानंद रमेशबाबू का नेट वर्थ डॉलर 1M से 5M के बीच हैं

FAQ:

Q. सबसे कम उम्र में ग्रैंडमास्टर बनने वाले शख्स का क्या नाम है?

Ans. सर्गेई कार्जाकिन

Q. प्रज्ञानानंद रमेशबाबू  के पिता का क्या नाम हैं?

Ans. प्रज्ञानानंद रमेशबाबू के पिता का नाम रमेशबाबू हैं

Q. प्रज्ञानानंद कितने साल के हैं?

Ans. 16 साल

प्रज्ञानानंद रमेशबाबू  के माता का क्या नाम हैं?

Ans. प्रज्ञानानंद रमेशबाबू  के माता का नाम नागलक्ष्मी हैं.

प्रज्ञानानंद रमेशबाबू  के बहन का क्या नाम हैं?

Ans. प्रज्ञानानंद रमेशबाबू  के माता का नाम वैशाली रमेशबाबू हैं.

सकिबुल गनी का जीवन परिचय

Leave a Comment