Harbhajan Singh, Kevin Pietersen: उत्तराखंड के नोएडा में रहने वाले प्रदीप मेहरा Pradeep Mehra Viral Video Noida Boy Running 10km का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वो इस वीडियो में बता रहे है की क्वो कैसे वो 10 KM दौड़ के अपने नौकरी से घर जाते है. (Pradeep Mehra Viral Video Noida Boy Running 10km)क्योंकि उनकी माँ हॉस्पिटल में भर्ती है. इस पर हरभजन सिंह और केविन पीटरसन ने भी रिएक्ट किया है।
Pradeep Mehra Hindi: इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा 19 वर्षीय लड़का Pradeep Mehra Viral Video Noida Boy Running 10km
सोशल मीडिया से आज कल कोई भी स्टार बन सकता है. कुछ दिन पहले कच्चा बादाम को रातो रात स्टार बना दिया था ऐसे बहुत उदाहरण है. आज एक लड़का जो नॉएडा में अपने नौकरी से घर तक दौड़ते हुए घर जाता है. क्योंकि उसकी माँ बीमार है और हॉस्पिटल में भर्ती है. शनिवार रात को फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने एक वीडियो बनाया था जिसमे वो इस प्रदीप मेहरा से बात करते हुए सुने जा सकते है. इस वीडियो में दिख रहा प्रदीप मेहरा रोजाना सेक्टर-16 से बरोला तक भाग कर अपने घर जाता है।

विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, रात में इस तरह इस बच्चे के दौड़ने की वजह जानोगे तो आपको भी इससे प्यार हो जाएगा। ऐसा ही कुछ हो रहा है, इस वक्त पूरी दुनिया से इस बच्चे के लिए कमेंट आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन को भी इस लड़के से प्यार हो गया है।
मां अस्पताल में भर्ती, सेना की तैयारी कर रहा प्रदीप (Who is Pradeep Mehra)
Table of Contents
प्रदीप मेहरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाले है। उनकी मां बीमार है और अस्पताल में भर्ती है और प्रदीप मेहरा नोएडा में अपने भाई के साथ रहता है। प्रदीप सेक्टर-16 स्थित मैकडॉनल्ड्स में काम करता है और रोजाना 10 किलोमीटर बरोला में अपने किराए के कमरे के लिए दौड़ते हुए जाते है। जब फिल्ममेकर विनोद कापरी ने पूछा कि वह दौड़ कर क्यों जाता है तो उसने कहा कि वह भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहा है।
विनोद कापड़ी ने ट्विटर हैंडल से जैसे ही यह वीडियो शेयर किया और वायरल होने लगा। इस वीडियो में आप लोग देख सकते है की दे एक लड़का अपने कंधे पर बैग लिए हुए सड़क पर दौड़ रहा है। विनोद जब उसे घर छोड़ने की बात कहते हैं तो वह मना कर देता है। उसने पूछने पर जानकारी दी कि वह सेना में जाने की तैयारी कर रहा है और अपनी मां के इलाज के लिए नौकरी भी कर रहा है। उसने कहा मेरा भाई भूखा रह जाएगा इस खातिर उसने फिल्ममेकर के साथ डिनर के ऑफर को भी मना कर दिया।
FAQ
Q. प्रदीप मेहरा कौन है?
Ans : प्रदीप मेहरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाले है। उनकी मां बीमार है और अस्पताल में भर्ती है और प्रदीप मेहरा नोएडा में अपने भाई के साथ रहता है। प्रदीप सेक्टर-16 स्थित मैकडॉनल्ड्स में काम करता है और रोजाना 10 किलोमीटर बरोला में अपने किराए के कमरे के लिए दौड़ते हुए जाते है।
Q. प्रदीप मेहरा कितने साल का है?
Ans: 19 साल
Q. प्रदीप मेहरा कहा के रहने वाले है?
Ans: उत्तराखंड
यह भी पढ़े :-
- द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री की कहानी
- पंजाब CM भगवंत मान का जीवन परिचय
- अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफें
आपसे निवेदन है –
मै आशा करता हूँ की मेरे दोस्तों को ये ”Pradeep Mehra Viral Video Noida Boy Running 10km” वाला लेख पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है. मेरे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते हो.