PM SHRI Yojana (पीएम श्री योजना 2022) | PM Shri Schools Yojana In Hindi | पीएम श्री योजना में अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल | Pm Shree Yojna Kya Hai | Pm Shri Schools in Hindi
आज हम आपको अपने इस नए लेख में एक खाश योजना के बारे में बात करने जा रहे है। जिसका नाम है PM SHRI स्कीम इससे सारी जानकारी हम आपको इस लेख में देने की कोशिश करेंगे। इसलिए आपसे निवेदन है की आप हामरे इस लेख को अंत तक आवश्यक पढ़े।
हमारे देश के प्रधानमंत्री की ये खूबी रही है की वे किसी खाश मौके पर कुछ न कुछ अच्छी योजना लाते रहते है। इस बार उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर एक नयी योजना का ऐलान किया है । इस योजना का नाम पीएम श्री योजना (PM SHRI Scheme) है।
इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक नया स्वरूप देने एवं देश के बच्चों को स्मार्ट तरीके से शिक्षा से जोड़ने के लिए एक नई योजना का आगाज किया जा रहा है। जिसका नाम PM SHRI Yojana है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री जी ने 5 सितंबर 2022 सोमवार के दिन टीचर्स डे के अवसर पर सबको अपने सोशल मीडिया के जरिये बताया है।
उन्होंने बताया है की आज शिक्षक दिवस पर मुझे एक नई योजना की घोषणा करते हुए बहुत हर्ष हो रहा है। इस योजना के तहत पुरे भारत में Prime Minister School for Rising India (PM-SHRI) योजना से 14500 स्कूलों का विकास किया जायेगा।
इन सभी स्कूलों को एक मॉडल के रूप में बनाया जायेगा और इनमे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी प्रापरूप को शामिल किया जायेगा। जिससे देश के बच्चो को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

पीएम श्री योजना 2022 – PM SHRI Yojana
Table of Contents
इस योजना के माध्यम से देश के भर के 14500 पुराने स्कूलों को नए तरीको से बढ़िया बनाया जायेगा। पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला और समग्र तरीका होगा तथा इनमें खोज उन्मुख और सीखने को केंद्र में रखकर शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर जोर रहेगा. उन्होंने कहा, ‘इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
What is the aim of the scheme?
PM SHRI Yojana के अंतर्गत देश के पुराने स्कूल के ढांचे को नए तरीको से सूंदर एवं मज़बूत और आकर्षित तरीको से बनाया जायेगा। देश के लगभग प्रत्येक जिलों में एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना की कोशिश होगी। नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है मुझे यकीन है कि पीएम श्री स्कूल NEP की भावना से पूरे भारत के लाखों छात्रों को सम्मलित किया जायेगा।
इन स्कूलों का उद्देश्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञानात्मक विकास होगा बल्कि 21वीं सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरुप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना भी है.
Highlights of PM SHRI Scheme
योजना का नाम | पीएम श्री योजना |
घोषित की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
घोषित दिनांक | 5 सितंबर 2022 टीचर्स डे पर |
उद्देश्य | भारत के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना |
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे | 14,500 स्कूल |
साल | 2022 |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकारी योजना |
14,500 स्कूलों का पीएम श्री योजना के तहत होगा अपग्रेडेशन
14,500 स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा। ये मॉडल स्कूल बनेंगे जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पूरी भावना को समाहित करेंगे। इस योजना के अंतर्गत अपग्रेड किये गए स्कूल के तहत सामान्य लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का मौका दिया जायेगा।
सरकार के द्वारा यह सभी स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर शुरु किये जायेंगे जो देश के सभी राज्यों में शुरु होंगे। PM SHRI Yojana के तहत 14500 स्कूलों में आने वाला पुरे खर्चा केंद्र सरकार के द्वारा हस्तांतरती किया जायेगा इसी के साथ राज्य सरकार को इस योजना के अंतर्गत निगरानी करने का कार्य दिया जायेगा।
क्यों होगा पीएम श्री स्कूल खास
- पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा PM SHRI Yojana के अंतर्गत अपग्रेड किये जायेंगे।
- पीएमश्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों की झलक देखने को मिलेगी।
- प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM-SHRI) योजना के तहत पूरे भारत में 14,500 स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से तैयार किये गए स्कूल अपने आस पास के स्कूल भी मार्गदर्शन करेंगे।
- इनमें अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी। जिससे विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सिख सखे।
- इस योजना के अंतर्गत प्राइमरी एवं प्री प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए खेल पर ध्यान दिया जायेगा। जिसका एक कारण यह भी है की छात्रों का शारीरिक विकास हो सके।
- पीएम-श्री स्कूल क्षेत्र के अन्य स्कूलों को भी नेतृत्व प्रदान करेंगे ताकि अध्ययन का एक माहौल बने और शैक्षणिक नतीजों में सुधार हो।
FAQ
Q. पीएम श्री स्कूल के तहत कितने स्कूल का होगा कायाकल्प?
Ans. 14,500 स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा।
Q. पीएम श्री योजना 2022 लागु हो गयी?
Ans. हाँ
Q. PM SHRI Scheme Full Form?
Ans. Prime Minister School for Rising India (PM-SHRI)
Q. PM SHRI Yojna ka full form kya hai?
Ans. Prime Minister School for Rising India (PM-SHRI)
अंतिम कुछ शब्द
इसमें हमने जाना क्या है PM SHRI Yojna के बारे में अगर पसंद आये तो शेयर करना न भूलना धन्यवाद।
यह भी पढ़े :-
- टिम डेविड का जीवन परिचय
- यश ढुल का जीवन परिचय
- सकिबुल गनी का जीवन परिचय
- ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद रमेशबाबू का जीवन परिचय
Hindimejano Homepage | Click Here |
Facebook Page Click Here