के के (सिंगर ) का जीवन परिचय, KK Biography in Hindi निधन,मृत्यु,परिवार,गाने, उम्र । KK (Krishnakumar Kunnath) Biography, KK Died Krishnakumar Kunnathkk singer death, KK Singer News, Age, Singer KK Passed away
hindimejano.in आज लेकर आया है एक ऐसे सिंगर की जो कही से गाना सीखा नहीं और अपने मेहनत से अपनी पहचान बनायीं. के के का पूरा नाम है कृष्णकुमार कुन्नाथ जो एक भारतीय गायक हैं, जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में गाना गाया है। उन्हें पुरे जगत में ‘के के’ के नाम से जाना जाता। के के (सिंगर ) का जीवन परिचय। KK Biography in Hindi
31 मई 2022 को 53 वर्षीय गायक बॉलीवुड गायक के के (कृष्णकुमार कुनाथ) कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के बाद हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। के के (सिंगर ) का जीवन परिचय। KK Biography in Hindi
चार साल की काम टाइम से ही उन्होंने ने अपना गाना शुरू कर दिया था. 30 साल की अवधि में, उन्होंने 11 भारतीय भाषाओं में 3,500 से अधिक जिंगल गाए हैं और परफॉर्म किया है । यूटीवी ने उन्हें पहला ब्रेक दिया था. उनके गुरु लेस्ले लुईस हैं, जिन्होंने उन्हें अपना पहला जिंगल गाने का मौका दिया। के के (सिंगर ) का जीवन परिचय। KK Biography in Hindi
उन्होंने कई भाषाओं में गाने गए है जिनमे हिंदी,तेलुगु, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और मलयालम आदि. उन्होंने हिंदी में 500 से अधिक गाने गए है.

KK Biography in Hindi | केके (गायक) जीवन परिचय
Table of Contents
असली नाम (Real Name) | कृष्णकुमार कुन्नाथ |
निक नेम (Nick Name ) | के.के. (kay kay) |
जन्मदिन (Birthday) | 23 अगस्त 1968 |
जन्म स्थान (Birth Place) | दिल्ली, भारत |
उम्र (Age ) | 53 साल (मृत्यु तक ) |
मृत्यु की तारीख Date of Death | 31 मई 2022 |
मृत्यु का स्थान (Place of Death) | कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट |
मृत्यु का कारण (Death Cause) | हार्ट अटैक |
शिक्षा (Education ) | स्नातक (वाणिज्य) |
स्कूल (School ) | माउंट सेंट मैरी स्कूल, दिल्ली, भारत |
कॉलेज (College ) | किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली, भारत |
राशि (Zodiac) | कन्या राशि |
नागरिकता (Citizenship) | भारतीय |
गृह नगर (Hometown) | दिल्ली, भारत |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
लम्बाई (Height) | 5 फीट 5 इंच |
वजन (Weight ) | 65 किग्रा |
आँखों का रंग (Eye Color) | काला |
बालो का रंग( Hair Color) | काला |
पेशा (Occupation) | पार्श्वगायक, संगीतकार, गीतकार |
पहली फिल्म (Debut ) | हिंदी फिल्म: -हम दिल दे चुके सनम का तड़प तड़प गाना तमिल फिल्म:- कधल देशम फिल्म का कॉलेज स्टाइली गाना टीवी: – सोनी म्यूजिक चैनल के लिए ‘पल’ एल्बम |
वैवाहिक स्थिति Marital Status | वैवाहिक |
शादी की तारीख (Marriage Date ) | साल 1991 |
केके का जन्म एवं जीवन परिचय ( KK Birth & Early Life )
23 अगस्त 1968 को कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ़ के के का जन्म दिल्ली, भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम सीएस नायर और माता का नाम कुन्नाथ कनकवल्ली है। वह एक मलयाली परिवार से ताल्लुक रखते थे।
1994 में, वह मुंबई चले गए। गायन में कोई सही तरीके से ट्रेनिंग नहीं होने के बाद भी, वह अभी भी बॉलीवुड के अन्य सभी प्रतिभाशाली बेकग्राउंड सिंगरों में से एक थे।
केके की शिक्षा ( KK Education )
केके ने अपनी स्कूली शिक्षा माउंट सेंट मैरी स्कूल, दिल्ली से की थी । उन्होंने दिल्ली के फेमस किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। केके ने कभी भी संगीत का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। अपनी खुद के दम से अपनी कहानी लिखी.
केके का परिवार ( KK Family )
पिता का नाम (Father’s Name) | सीएस नायर |
माता का नाम (Mother’s Name) | कुनाथ कनकवल्ली |
भाई ,बहन का नाम (Sibling Name ) | ज्ञात नहीं |
पत्नी (Wife ) | ज्योति |
बच्चे (Children ) | पुत्र – नकुल कृष्ण पुत्री – तमारा |
के के की शादी ,पत्नी ,बच्चे ( KK Marriege| KK Wife )
केके अपनी पत्नी को 37 साल से जानते थे और दोनों बचपन के दोस्त भी थे। उन्होंने 1991 में अपनी बचपन की दोस्त और प्रेमिका ज्योति से शादी कर ली ।
वे बाद में मुंबई चले गए और सेल्समैन की नौकरी कर ली। बाद में गायन के अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 6 महीने ही बाद नौकरी छोड़ दी। उनकी पत्नी और उनके पिता ने उनका बहुत समर्थन किया और उन्हें नौकरी छोड़ने और अपने सपने को पूरा करने के लिए साहस दिया।
केके का एक बेटा है जिसका नाम नकुल कृष्ण कुनाथ है, जो एक गायक और एक बेटी है जिसका नाम तमारा कुनाथ है। के के (सिंगर ) का जीवन परिचय। KK Biography in Hindi
के के का करियर ( KK Career| KK Song )
- वे 1993 में मुंबई चले गए और वह काफी मेहनत करने के बाद UTV ने पहला ब्रेक दिया.
- 1999 में उनका पहला एल्बम “पल” था। इस एल्बम को सर्वश्रेष्ठ एकल एल्बम के रूप में स्टार स्क्रीन अवार्ड मिला।
- उनका दूसरा एलबम 9 साल बाद 2008 में आया था “हमसफर”
- बॉलीवुड में बेकग्राउंड सिंगरों के रूप में उनका पहला ब्रेक फिल्म ‘माचिस’ (1996) का गाना ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ था।
- के के को अच्छी पहचान मिली गीत ‘हम दिल दे चुके सनम (1999)’ का ‘तड़प तड़प के इस दिल’ था। यह उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।
- उस गाने के बाद उन्होंने ढेर सारे ऑफर्स मिले. अब तक उन्होंने ने 3,500 से ज्यादा जिंगल गाए हैं। के के ने जस्ट मोहब्बत और हिप हिप हुर्रे जैसे कुछ टीवी सीरियल के टाइटल ट्रैक भी गाए थे।
- वह साल 2005 में सोनी टीवी के रियलिटी टैलेंट शो ‘फेम गुरुकुल’ में जज के रूप में भी दिखाई दिए।
- 2013 में, उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय एल्बम, राइज अप – कलर्स ऑफ पीस के लिए गाया, जिसमें तुर्की कवि फेतुल्लाह गुलेन द्वारा लिखे गए गीत शामिल हैं और 12 देशों के कलाकारों द्वारा गाए गए हैं। उन्होंने एल्बम के लिए “रोज ऑफ माई हार्ट” नाम का एक गाना रिकॉर्ड किया।
- के के ने पाकिस्तानी टीवी शो द घोस्ट के लिए “तन्हा चला” नाम का एक गाना भी गाया है, जिसे 2008 में हम टीवी पर प्रसारित किया गया था।
- 2010 में, इंडी बैंड “बंदिश” ने अपना दूसरा स्व-शीर्षक एल्बम बनाया।
- के के द्वारा गाया गया एल्बम तेरे बिन एल्बम में एक हाई एनर्जी ट्रैक है । ड्रमर क्रिस पॉवेल ने कहा, “भले ही वह एक पार्श्व गायक हैं, लेकिन वह अपने दिल में एक सच्चे रॉकस्टार हैं”
कैसे हुई के के की मौत ( KK Daeth )
30 साल से अधिक समय तक संगीत को चाहने वाले को मंत्रमुग्ध करने वाले प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक के के (कृष्णकुमार कुनाथ) ये दुनिया छोड़कर चले गए । 53 वर्षीय गायक का लाइव प्रदर्शन के बाद कोलकाता में निधन हो गया।
शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि के के की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई।
के के जब कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान लाइव परफॉर्म कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें स्ट्रोक आया। के के को तुरंत ही कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनके सर में चोट भी थी.
के के को 31 मई की रात 10.30 बजे हॉस्पिटल लाया गया था। वह साउथ कोलकाता के Nazrul Mancha नाम के ऑडिटोरियम में परफॉर्म कर रहे थे। तभी के के की तबीयत बिगड़ गई और वह अचानक ही बेहोश होकर गिर पड़े। के के दो दिन के लिए कोलकाता परफॉर्म करने गए थे।
केके 53 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। केके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए। ‘यारों’, ‘तड़प तड़प के’, ‘बस एक पल’, ‘आंखों में तेरी’, ‘कोई कहे’ आदि केके के मशहूर गाने हैं।
विवेकानंद कॉलेज में उन्होंने वो प्रोग्राम किया था. लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते वो सभी को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए.
कैसी लगी स्टोरी
के के (सिंगर ) का जीवन परिचय। KK Biography in Hindi
Social Media
FAQ:
Q. के के कौन थे?
Ans. कृष्णकुमार कुन्नाथ एक भारतीय गायक हैं, जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में गाया है। उन्हें ‘के के’ के नाम से जाना जाता है।
Q. के के की पत्नी कौन है?
Ans. ज्योति
Q. के के का निधन कैसे हुआ?
Ans. हार्ट अटैक से
Q. के के का निधन कब हुआ?
Ans. 31 मई 2022 को कलकत्ता में
Q. के के का पूरा नाम क्या है?
Ans. कृष्णकुमार कुन्नाथ
Q. के के की उम्र कितनी थी?
Ans. 53 साल
यह भी पढ़े :-