जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय | Jitendra Kumar Biography in Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय, उम्र और जीवनी (Jitendra Kumar Biography In Hindi, Age, Wiki, Family, OTT and Career)

hindimejano.in आज लेकर आया है एक ऐसे कलाकार की जो हँसाने के साथ साथ सामाजिक मुद्दो पर बनी फिल्मो में सीरियस रोल भी बड़े संजीदा के साथ करता है। अपने जीतू भैया जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय (Jitendra Kumar Biography in Hindi)

जितेंद्र कुमार एक जाने माने भारतीय अभिनेता हैं. जो कम समय में ही कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया, शुभ मंगल ज्यादा सावधान में अमन त्रिपाठी और अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत, पंचायत-2 में अभिषेक त्रिपाठी की बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

Jitendra Kumar Biography in Hindi
Jitendra Kumar Biography in Hindi

जितेंद्र कुमार की जीवनी – Jitendra Kumar Biography in Hindi

जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) का पैदाइश अलवर राजस्थान में खैरथल जैसे छोटे से गांव में हुआ है। जितेंद्र कुमार जन्म 1 सितंबर, 1990 को हुआ था। जितेंद्र कुमार का बचपन से ही पढ़ाई में काफी रुझान था। देश के प्रतिष्ठित कॉलेज में उन्होंने दाखिला लिया और आईआईटी खड़कपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है।  

उन्होंने कॉलेज से ही अभिनय करना स्टार्ट कर दिया था और उन्होंने आईआईटी केजीपी में हिंदी प्रौद्योगिकी ड्रैमेटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के रूप में कई मंचीय नाटक किए हैं और नाम हासिल किया। आईआईटी खड़कपुर से अपनी इंजीनियरिंग करने के दौरान आईआईटी केजीपी में इनकी मुलाकात विश्वपति सरकार से हो गयी, जो बाद में जितेंद्र कुमार को साल 2012 में टीवीएफ में शामिल होने के लिए बुलाबा भेजा।

बाद में इन्होने द वायरल फीवर की कॉमेडी स्केच में अपनी भूमिका निभाई थी। वह अपने किरदार जीतू भैया, मुन्ना जज्बाती, बिट्टू और अर्जुन केजरीवाल जैसे किरदारों को उन्होंने यादगार बनाया है। और उनको काफी लोग जानने लग गए.

जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) का अभिनय कैरियर

जितेंद्र कुमार में अभिनय का कीड़ा बचपन से ही था। लेकिन यह अभिनय का कीड़ा तब बाहर निकल के सामने आया जब वे आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग कर रहे थे।

“मुन्ना जज्बाती:- द क्यों त्या रिटर्न” में जितेंद्र कुमार ने साल 2013 में अभिनय किया था। जो लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हो गया और 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार हो गए थे। तब से उन्होंने, TVF के कई सारे वीडियो में पात्रों का चरित्र निभाना शुरू किया था। जिसमे “टेक कन्वरसेशन विद डैडी” (Tech Conversation with Daddy) कोटा फैक्ट्री, टीवीएफ बैचलर की श्रृंखला और कई अन्य वेब सीरीज में शामिल थे।

इनके अभिनय के कायल काफी सारे लोग हो गए थे। कोटा फैक्ट्री इन की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक थी। यूट्यूब पर TVF वीडियो के अलावा, जितेंद्र कुमार ने कॉमेडी स्केच, फिल्मों और वेब श्रंखला में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय(Jitendra Kumar Biography in Hindi)

पूरा नाम जितेंद्र कुमार
उपनाम जीतू
जन्म 1 सितंबर 1990
जन्म स्थानखैरथल, अलवर, राजस्थान,
भारत
आयु/उम्र31 वर्ष
जन्मदिन 1 सितंबर
पेशा अभिनेता
हाइट
(लगभग)
5′ 5″ फीट
बालों का रंग काला
आंखों का रंगकाला
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
नेट वर्थ ज्ञात नहीं
Jitendra Kumar Biography in Hindi

जितेंद्र कुमार के बारे में तथ्य (Interesting Facts about Jitendra Kumar) 

अपनी डिग्री पूरी  करने के बाद, उन्होंने एक कंपनी में 9 महीने तक काम किया, उसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी किसी कारन से छोड़ दी. उसके बाद, उनको टीवीएफ के क्रिएटिव डायरेक्टर विश्वपति सरकार ने टीवीएफ (द वायरल फीवर) में काम करने के लिए बोला। उनके लोग प्यार से जीतू बुलाते हैं।

उनको साल 2020 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी सीरीज़) श्रेणी में वेब सीरीज़ “पंचायत” के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड दिया गया।

  • जितेंद्र कुमार ने टीवी पर सबसे पहले वोल्टास “Voltas AC” के प्रचार में लोग देख चुके है।
  • उनके फैंस उन्हें “जीतू भैया” कहकर ही पुकारते है। साल 2019 में उनकी एक वेब सीरीज आई थी “कोटा फैक्ट्री” (Kota Factory) जिसमें उन्होंने “जीतू भैया” का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद आया था और वो सबके दिलो में बस गए थे।
  • साल 2020 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ “शुभ मंगल ज्यादा सावधान” में लीड रोल निभाया है। यह एक समलैंगिक कहानी है।

जितेंद्र कुमार की फिल्में (Jitendra Kumar Movies List)

वर्ष फिल्म भूमिका

  • 2014 – Shuruaat Ka Interval – Laxman
  • 2019 – Gone Kesh – Srijoy Roy
  • 2020 – Shubh Mangal Zyada Saavdhan – Aman Tripathi
  • 2020 – Chaman Bahaar – Prem Kumar “Billu” Yadav
  • 2022 – Love Goals – Magic Meenu

जितेंद्र कुमार की वेबसीरीज {Web Series}

वर्ष वेब सीरीज भूमिका

  • 2014 – Permanent Roommates – Prateek
  • 2015 – TVF Pitchers – Jitendra “Jeetu” Maheshwari
  • 2017 – TVF Bachelors – Jeetu
  • 2017 – Bisht, Please! – Girish Goyal
  • 2017 – F.A.T.H.E.R.S. – Jeetu
  • 2018 – Mr. & Mrs. – Viren
  • 2019 – ImMature – Drama Teacher
  • 2019 – TVF Tripling – Himself
  • 2019 – Humorously Yours – RJ Mastikhor Mishra
  • 2019 – Cheesecake – Neel
  • 2019-Present – Kota Factory – Jeetu Bhaiya
  • 2020-Present – Panchayat – Abhishek Tripathi

Jitendra Kumar Net worth

एक रिपोर्ट के अनुसार 10-15 करोड़ है

उनके हौसले और धैर्य से आप लोगो को जरूर आपको मोटीवेट करेगा इस पोस्ट में हमने जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय। | Jitendra Kumar Biography In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उम्मीद है कि जितेंद्र कुमार (जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय। | Jitendra Kumar Biography In Hindi)से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आयी हो तो पोस्ट को शेयर करे। जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय। | Jitendra Kumar Biography In Hindi

FAQ

Q. जितेंद्र कुमार का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans. जितेंद्र कुमार का जन्म शनिवार 1 सितंबर 1990 को खैरथल, अलवर, राजस्थान में हुआ था।

Q. जितेंद्र कुमार कौन हैं?

Ans. जितेंद्र कुमार एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं।

Q. जितेंद्र कुमार की फेमस ओटीटी कौन सी है?

Ans. पंचायत 2

Social Network

Wikipedia

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment