कौन हैं आईपीएल ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स | hugh-edmeades-biography-in-hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

hugh-edmeades-biography-in-hindi: ह्यूज एडमीड्स ऑक्शन कराते वक्त बेहोश हो गए, उनको दुनियाभर में नीलामी कराने का तजुर्बा है और उन्हें क्लासिक कार, इंटरनेशनल फाइन आर्ट, और चैरिटी ऑक्शनर रहे हैं. ह्यूज एडमीड्स को दुनियाभर के बेहतरीन ऑक्शनर्स में से एक माना जाता है.

ह्यूज एडमीड्स कौन हैं :

ह्यूज एडमीड्स को दुनियाभर में नीलामी कराने का तजुर्बा है और उन्हें क्लासिक कार, इंटरनेशनल फाइन आर्ट, और चैरिटी ऑक्शनर रहे हैं. ह्यूज एडमीड्स को दुनियाभर के बेहतरीन ऑक्शनर्स में से एक माना जाता है. वो अपने 36 साल के करियर में अब तक 2400 से ज्यादा नीलामी करा चुके हैं. ह्यूज पेंटिंग्स से लेकर आर्ट और फिल्म से जुड़ी चीजों तक का ऑक्शन कर चुके हैं.

BCCI से 2018 में जुड़े:

2016 में एडमीड्स फ्रीलांसर के तौर पर यह काम करना शुरू किया था 2018 में BCCI ने उन्हें IPL की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी। ह्यूज एडमीड्स के लिए ये 2022 चौथा मौका है जब वे IPL के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कर रहे थे । वह अब भी चैरिटी और आर्ट ऑक्शन कराते हैं और कई ऑक्शन हाउस एजेंसी में अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम की मदद से युवाओं को यह कला सिखाते रहते हैं।

hugh-edmeades-biography-in-hindi
ह्यूज एडमीड्स

ह्यूज एडमीड्स सालाना आय:

ह्यूज एडमीड्स सालाना कमाते $5 मिलियन है ।

ह्यूज एडमीड्स का जन्म कब हुआ था?

1960

ह्यूज एडमीड्स की नागरिकता कहाँ की है?

ब्रिटिश

ह्यूज एडमीड्स नेट वर्थ कितना है ?

$5 मिलियन है ।

आईपीएल 2022 में कौन बेहोश होकर गिर गया?

ह्यूज एडमीड्स

Leave a Comment