अडानी का नाम जुड़ते ही 4 रुपए वाले शेयर की बढ़ी खरीदारी, परफॉर्मेंस ने सबको चौंकाया | HDIL Share News

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

4 रुपए वाले शेयर की बढ़ी खरीदारी, परफॉर्मेंस ने सबको चौंकाया, HDIL Share News

आज हम आपको ऐसी ही एक शेयर के बारे बताने जा रहे है रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL Share News) के बारे में ये कंपनी दिवालिया के कगार पर थी, लेकिन जैसे ही अडानी समूह का नाम जुड़ते ही इसके शेयर के प्राइस ने सबको हैरान कर दिया.

HDIL Share News
HDIL Share

दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL Share News) के अधिग्रहण करने की कोशिस में अडानी समूह भी है। इसी शुक्रवार को खबरें आई थीं कि ये कंपनी अडानी समूह की झोली में जाने के चांस ज्यादा है। इसके बाद से HDIL के शेयर खरीदने की होड़ शुरू हो गयी, और अभी तक जारी है।

HDIL Share News

अपर सर्किट पर शेयर: बीते सोमवार और मंगलवार, दोनों ही दिन HDIL (HDIL Share News) के शेयर पर अपर सर्किट लगा दिया  गया। बीते 2 मार्च को कंपनी का शेयर भाव 4 रुपए पर था, जो 52 सप्ताह का निचला स्तर पर था। जैसे ही अडानी का नाम जुड़ा इसमें तेजी आ गयी  अब शेयर का भाव बढ़कर 5.23 रुपए पर आ गया है। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल की बात करें तो 247.90 करोड़ रुपए है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसी 9-10 मार्च को HDIL के वित्तीय लेनदार के लोग इस कंपनी के संकट के समय रियल्टी फर्म का दिवाला कार्यवाही के माध्यम से अधिग्रहण करने के विषय पर चर्चा करेंगे। पिछले फरवरी महीने में एचडीआईएल ने बताया था कि उसके समाधान पेशेवरों को कंपनी के अधिग्रहण के लिए नौ आवेदकों की ओर से सिर्फ 16 बोलियां मिली थी।

अडानी समूह के अलावा अन्य आवेदकों में अर्बन अफोर्डेबल हाउसिंग एलएलपी, शारदा कंस्ट्रक्शन एंड कॉर्पोरेशन लिमिटेड, टोस्कानो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, बी-राइट रियल एस्टेट लिमिटेड और देव लैंड एंड हाउसिंग लिमिटेड शामिल हैं।

ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये. और हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करे.

FAQ

Q: HDIL का पूरा नाम क्या है?

ANS: HDIL पूरा नाम हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है.

Home

Leave a Comment