Dasara Movie Review in Hindi | Dasara Movie का रिव्यू हिंदी में 

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

Dasara Movie Review in Hindi, लोग हुए हैरान Dasara पुष्प 2 तो नहीं, Dasara Star Cast, Crew, Director, Release Date, Budget, Fees, FAQ,

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग आशा करता हु सब अच्छा ही होगा। आज मैं आपके सामने जिस मूवी का रिव्यू करने वाला हु वह है साउथ की आने वाली  मूवी  Dasara Movie के बारे में।

बॉलीवुड में राज करने के लिए साउथ की एक और मूवी ने तहलका मचा के रखा हुआ है नानी और कीर्ति सुरेश लीड वाली फिल्म Dasara रिलीज़ को तैयार है. (Dasara Movie Review in Hindi)

Dasara Movie Review in Hindi
Dasara Movie Review in Hindi

Dasara Movie Teaser in Hindi

पुष्पा 2 के फैंस इंतजार कर रहे थे कब आएगी यह फिल्म 2 साल बाद हम तो इंतजार कर रहे थे पुष्पा 2 का लेकिन उसके बदले में एक और दूसरा धमाका हो गया जिसको उम्मीद किसी को नहीं थी। (Dasara Movie Review in Hindi)

Dasara Movie एक एक्शन थ्रिलर  तेलुगु फिल्म होने वाली है। अगर आप साउथ के फैंस है तो Nani का नाम आपने बहुत सुना होगा। (Dasara Movie Review in Hindi)

हर जगह इस इंडियन एक्टर की फैन फॉलोइंग है क्योंकि Nani की परफॉर्मेंस हमेशा दमदार होती है, Natural Star कहे जाने वाले Nani की दमदार एक्टिंग आप देखने वाले है, इनकी मूवी Dasara Movie रिलीज होने वाली है। (Dasara Movie Review in Hindi)

Dasara Trailer Release Date

Dasara Movie Review in Hindi: ट्रेलर देखने के बाद हमें यह पता चल गया कि सुपरस्टार नानी की मूवी Dasara Movie 30 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली है।

इसके अलावा भी Dasara Movie का जो Dasara Movie Release Date है उसको लेकर कई खबरें हमारे सामने आए हैं।  जिसमें बताया जा रहा है कि नानी की आने वाली मूवी Dasara 30 मार्च 2023 को रिलीज़ होने जा रही है पैन इंडिया में।

Dasara Movie Cast and Crew

Dasara Movie एक पीरियड-एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे श्रीकांत ओडेला ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में नेचुरल स्टार नानी और कीर्ति सुरेश के साथ-साथ समुथिरकानी, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, साई कुमार, शामना कासिम, सजोल चौधरी और कई अन्य सहायक भूमिकाओं में नज़र आए।

संगीत संतोष नारायण द्वारा तैयार किया गया था जबकि सिनेमैटोग्राफी सत्यम सूर्यन आईएससी द्वारा की गई थी और इसे नवीन नूली द्वारा संपादित किया गया है। फिल्म का निर्माण एसएलवी सिनेमाज बैनर के तहत सुधाकर चेरुकुरी ने किया है।

Dasara Star Cast, Crew, Release Date, Director, Budget, Fees

Movie NameDasara (2023)
Streaming PartnerN/A
Digital Release DateReady To Announce
Theatrical Released Date30 March 2023
Director NameSrikanth Odhela
StarringNani, Keerthy Suresh, Samuthirakani, Prakash Raj, Rajendra Prasad, Roshan Mathew, Sai Kumar, Zarina Wahab
Dub Language Hindi, Tamil, Kannada
Film IndustryTelgu
Dasara Star Cast, Crew, Release Date, Director, Budget, Fees

Dasara Movie Story

Dasara फिल्म तेलंगाना के गोदावरीखानी के पास सिंगरेनी कोयला खदानों की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म है। फिल्म में धारानी (नानी), चलती ट्रेन से कोयले चुराता है और पैसे बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करता है।

धारानी की टीम के क्रिकेट मैच जीतने के बाद, स्थिति और बिगड़ जाती है, जिसके परिणामस्वरूप उसके दोस्तों की हत्या हो जाती है क्योंकि वह चुनाव लड़ता है। (Dasara Movie Review in Hindi)

धारानी कहानी की जड़ से हत्यारे को खोजने में सफल होगी इसका फैसला मूवी रिलीज के बाद ही पता चल सकता है।

Dasara Movie Review in Hindi: तो दोस्तों आपको Dasara Movie का टीजर रिव्यू हिंदी में  ( Dasara Movie Review in Hindi ) अच्छा लगा होगा।  अगर आपको यह वाला रिव्यू  अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और नीचे कमेंट करके बताइए आपका ओपिनियन कि आपको यह वाला टीजर देखने के बाद कैसा लगा। 

यह भी पढ़े :-

FAQ: Dasara Movie Review in Hindi

Q. Dasara के डायरेक्टर कौन है?

Ans. Srikanth Odhela

Q. Dasara Movie का बजट कितना है?

Ans. लगभग 70 करोड़ रुपए

Q. Dasara Movie Star Cast

Ans. Natural Star Nani and Keerthy Suresh

Hindimejano HomepageClick Here

Facebook Page Click Here

Leave a Comment