आशीष नेहरा की जीवनी | Ashish Nehra Biography in Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

आशीष नेहरा की जीवनी, आशीष नेहरा की बायोग्राफी, उम्र और जीवनी, आईपीएल (Ashish Nehra Biography in Hindi, Age, Wiki, Family and Career, IPL)

hindimejano.in आज लेकर आया है एक ऐसे प्लेयर की जो अपने मेहनत के बलबूते चाहे जितनी मुश्किल हो टीम इंडिया को एक नयी राह दिखाई है। आशीष नेहरा को बहुत बार इन्जेरी हुयी और हर बार वो टीम इंडिया में जगह बनाते गए। आशीष नेहरा की जीवनी (Ashish Nehra Biography in Hindi

आशीष नेहरा उन खिलाड़ियों में से हैं थे जो काफी दबाव वाली परिस्थितियों में भी कप्तान की पहली पसंद हुआ करते थे। शुरू के पॉवरप्ले ओवर हों या पारी के आखिरी ओवर या फिर किसी भी नई बॉल से विकेट लेने की जिम्मेदारी नेहरा के ऊपर थी, नेहरा ने इन सभी परिस्थितियों में कई बार खुद को साबित किया है और कप्तान को भरोसा दिलाया। आशीष नेहरा की जीवनी (Ashish Nehra Biography in Hindi

Ashish Nehra Biography in Hindi
Ashish Nehra Biography in Hindi

आशीष नेहरा की बायोग्राफी (Ashish Nehra Biography in Hindi)

Full nameAshish Nehra
Born29 April 1979, Delhi, India
Height6 ft 2 in (188 cm)
BattingRight Handed Bat
BowlingLeft-arm fast-medium
RoleBowler
Ashish Nehra WifeRushma Nehra
Ashish Nehra Biography in Hindi

Ashish Nehra Family

आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली शहर में हुआ था. आशीष नेहरा की परिवार में उनके पिता दीवान सिंह नेहरा, माता सुमित्रा नेहरा, छोटा भाई भानु नेहरा और उनकी पत्नी रूश्मा नेहरा हैं| आशीष के छोटे भाई एक फूड फ्रेंचाइजी के ओनर हैं| आशीष नेहरा के 2 बच्चे है एक बेटा और एक बेटी.

Ashish Nehra Cricket Career

38 वर्षीय नेहरा ने वर्ष 1999 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था| उस समय टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे| 2003  के वर्ल्डकप में तो नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. पर उसके बाद नेहरा का करियर चोटों के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा है, आप अंदजा लगा सकते है की उन्होंने अपने 18 साल लंबे करियर में केवल 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं|

भारत के कई पूर्व खिलाडी और आशीष के परिवार भी कह चुके हैं कि आशीष नेहरा का शायद ही कोई ऐसा बॉडी पार्ट होगा जिसकी अभी तक सर्जरी नहीं हुई| आशीष नेहरा ने बार बार अपने को साबित भी किया है.

नेहरा ने अपने करियर में सिर्फ 17 टेस्ट मैच खेल है. आशीष नेहरा ने अपना पिछला और आखिरी टेस्ट मैच साल 2004 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था| आशीष नेहरा ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ही साल 2011 में विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मोहाली में खेला था| जिसमे टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया था.

धोनी ने भी नेहरा के अनुभव को देखते हुए, आसानी से गेंद दोनों तरफ स्विंग करने कि क्षमता और दबाव में बेहतरीन गेंदबाज़ी करने की क्षमता को देखते हुए उनका नाम भारत के भविष्य के गेंदबाजी कोच के रूप में सुझाव किया|

Debut:

आशीष नेहरा ने अपने टेस्ट क्रिकेट का सफर 24 फ़रवरी 1999 को श्री लंका की खिलाफ की| दो साल बाद  24 जून 2001 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपने ODI की शुरुवात की थी| आशीष ने अपना पहला T20 मैच 9 दिसंबर 2009 में श्री लंका के खिलाफ खेला था|

IPL Career:

आशीष नेहरा ने आईपीएल करियर का आगाज 2008 में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले और 2009 में उन्हें अपने होम की टीम Delhi DareDevils के लिए चुना गया| इसके बाद 2011 में उन्हें Pune Warriors India ने 3 .91 करोड़ में ख़रीदा| 2014 में नेहरा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 करोड़ में ख़रीदा| आईपीएल 8 में उन्होंने अपनी बोलिंग का शानदार प्रदर्शन किया और 16 मैचों में 22 विकेट्स लिए और सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक बने| 2016 के आईपीएल ऑक्शन में Sunrisers Hyderabad ने आशीष नेहरा 5.5 करोड़ में ख़रीदा|

आईपीएल 2022 में आशीष नेहरा ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कोच बने और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। आशीष नेहरा आईपीएल के अब तक के करियर में इतिहास रच दिया और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय कोच हैं जो अपनी टीम को आईपीएल 2022 का ख़िताब दिलाया।

Records:

आशीष नेहरा के रिकार्ड्स की बात करें तो किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड आशीष नेहरा के पास है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप में 23 रन देकर 6 विकेट लिए| और इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया था।

इसके इलावा नेहरा पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज़ हैं जिन्होंने one day internationals में 2 बार 6 से ज्यादा विकेट्स लिए|

उनकी फ़िटनेस उनको आगे बढ़ने में बड़ी दुश्मन बनी हुई थी| आशीष नेहरा ने मीडिया को अपने आप से दूर रखा है और सोशल मीडिया में भी ही एक्टिव नहीं है| यहां तक कि उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच से पहले कहा कि वह आज भी उनके पास पुराना मोबाइल है और वह फेसबुक और ट्विटर में भी एक्टिव नहीं हैं|

A Nehra Test, ODI T20I And IPL Match Debut

FormatMatch DebutVS Team
Test debut24-Feb-1999Sri Lanka
Last Test13-Apr-2004Pakistan
ODI debut24-Jun-2001Zimbabwe
Last ODI30-Mar-2011Pakistan
T20I debut09-Dec-2009Sri Lanka
Last T20I01-Nov-2017New Zealand
IPL debut20-Apr-2008Royal Challengers Bangalore
Last IPL06-May-2017Rising Pune Supergiant

Ashish Nehra Test, ODI, T20I And IPL Batting Stats

FormatMatchInnRunsHSAvgBFSR100s200s50s4s
Test172577195.525630.080008
ODI12046141245.6424657.3200012
T20I27528225.63971.790001
IPL882241225.866266.130003

आशीष नेहरा टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बॉलिंग करियर

FormatMatchInnBallRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W
Test172934471866444/726/1173.2542.4178.340
ODI120120575149811576/236/235.231.7336.632
T20I2727588758343/193/197.7322.2917.290
IPL8888190824951064/104/107.8523.54180

आशीष नेहरा के बारे में रोचक तथ्य

  • नेहरा अपने शुरुआती क्रिकेट के समय में वीरेंद्र सहवाग के स्कूटर के पीछे बैठे कर दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में क्रिकेट खेलने जाते थे।
  •   कोहली  2002-2003 के पॉली उमरीगर ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन-स्कोरर थे।  और उनके कोच ने वर्ष 2003 में, विराट कोहली के कोच राज कुमार शर्मा ने उन्हें अपनी अकादमी में आमंत्रित किया था, जहां उन्होंने कोहली को सम्मानित किया।
  • नेहरा स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं, और ना ही वह सोशल नेट्वोर्किंग साइटों का इस्तेमाल करते हैं।
  • वह पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज “वसीम अकरम” को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं।
  • वर्ष 2003 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज गेंदबाजी फेंकी, 149 .7 किमी / घंटा।
  • सौरव गांगुली उन्हें पोपट (तोता) नाम से बुलाते है, क्योंकि वह बहुत बाते करता था।
  • उन्होंने 5 अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेले हैं, जैसे कि; मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरीयर्स इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद।
  •  1 नवंबर 2017 में, जब दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में आशीष नेहरा ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, तो इस अवसर पर दिल्ली और डीडीसीए ने अम्बेडकर स्टेडियम स्टैंड के मध्य स्थित कतार का नाम आशीष नेहरा के नाम पर “आशीष नेहरा छोर” रख दिया।  
  • अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच में आशीष नेहरा को एक भी विकेट नहीं मिली।

उनके हौसले और धैर्य से आप लोगो को जरूर आपको मोटीवेट करेगा इस पोस्ट में हमने (आशीष नेहरा की जीवनी (Ashish Nehra Biography in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उम्मीद है कि आशीष नेहरा की जीवनी (Ashish Nehra Biography in Hindi से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आयी हो तो पोस्ट को शेयर करे। आशीष नेहरा की जीवनी (Ashish Nehra Biography in Hindi

यह भी पढ़े :-

आशीष नेहरा wiki

Wikipedia

FAQ

Q. आशीष नेहरा का जन्म कब हुआ था?

Ans. आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली शहर में हुआ था

Q. गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कोच कौन है?

Ans. आशीष नेहरा

Q.आईपीएल 2022 कौन जीता?

Ans. गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)

 

Leave a Comment