अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, क्रिकेटर, नेटवर्थ | Arshdeep Singh Biography in Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, क्रिकेटर,परिवार, नेटवर्थ, जर्सी नंबर, आईपीएल करियर, आईपीएल 2022 प्राइज, [ Arshdeep Singh Biography in Hindi] (Cricketer, Age, Height, Bowling Speed, Wife, Family, Net Worth, Jersey Number, IPL Career, IPL 2022 Prize, IPL Salary, Girlfriend, Birth Place, Father, Weight, Education, Instagram)

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब। आज हम बात करने जा रहे है अर्शदीप सिंह के बारे में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के मेंबर रहे अर्शदीप सिंह एक बहेतरीन भारतीय युवा खिलाडी हैं। एक क्रिकेटर बनने के लिए कितनी मेहनत लगती है वो आप इनकी असल जिंदगी से जान सकते हैं। जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं। ये बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज के लिए जाने जाते है। (अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय | Arshdeep Singh Biography in Hindi)

5 फरवरी 1999 को गुना, मध्य प्रदेश में जन्मे अर्शदीप सिंह (अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय | Arshdeep Singh Biography in Hindi) के पिता दर्शन सिंह डीसीएम में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर हैं और उनकी मां दलजीत कौर एक हाउस वाइफ हैं। इनमे इतना जूनून था की 13 साल की उम्र में ही अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय(Arshdeep Singh Biography in Hindi)

नाम (Name)अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh)
जन्म (Birth)5 फरवरी 1999
जन्म स्थान(Birth Place)गुना , मध्य-प्रदेश
गृहनगर(Hometown)खरड़, पंजाब
उम्र (Age)23 वर्ष (2022)
पेशा (Profession)क्रिकेटर
हाइट (Height)1.9 मी
वजन (Weight)70 kg
भूमिका (Role)गेंदबाज
बैटिंग (Batting)बाएं हाथ
बॉलिंग (Bowling)बाएं हाथ के मध्यम-तेज
बॉलिंग स्पीड (Bowling Speed)लगभग 145 किमी/घंटा
घरेलू टीम (Team)पंजाब, चंडीगढ़, इंडिया रेड
टीम (Team)इंडिया अंडर-19इंडिया अंडर- 23किंग्स इलेवन पंजाबपंजाब
आईपीएल टीम(IPL Team 2022)पंजाब किंग्स
जर्सी नंबर(jersey number)#2 (इंडिया अंडर-19)
इंडिया अंडर-19 डेब्यू10 नवंबर 2017 बनाम मलेशिया
टेस्ट डेब्यू(Test Debut)अभी नहीं किया
वनडे डेब्यू(ODI)अभी नहीं किया
T20I डेब्यूअभी नहीं किया
आईपीएल डेब्यू(IPL Debut)16 अप्रैल 2019 बनाम राजस्थान रॉयल
कोच (Coach)जसवंत राय
स्कूल (School)गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)सिक्ख
राष्ट्रीयताभारतीय
Arshdeep Singh Biography in Hindi

अर्शदीप सिंह का परिवार (Arshdeep Singh Faimly)

पिता (Father’s Name)दर्शन सिंह
माता (Mother’s name)दलजीत  कौर
बहन (Sister)गुरलीन कौर
भाई (Brother)1
वाइफ/गर्लफ्रेंड (wife/girlfriend)अविवाहित
Arshdeep Singh Faimly

अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया

Instagramclick here
Twitterclick here

इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की है।इन्होंने 13 साल की उम्र में अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।अर्शदीप सिंह चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज-32 में बीए प्रथम वर्ष के स्टूडेंट हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल (जीएनपीएस)-36 की क्रिकेट अकादमी के ट्रेनी हैं। अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय | Arshdeep Singh Biography in Hindi

उनकी माँ ने बताया की खरड़ से रोजाना अर्शदीप सिंह साइकिल से क्रिकेट सीखने के लिए आता जाता रहा। स्कूल से अभ्यास के लिए सुबह जाता और देर शाम को घर वापिस लौटता था। यह रूटीन पिछले 7 साल तक चला। अब वह 19 साल का हो गया है। पिछले ही वर्ष हमने उसे मोटर साइकिल लेकर दी है। मां ने कहा क्रिकेट के लिए मेरे बेटे ने काफी संघर्ष किया है।

Arshdeep Singh Biography in Hindi
Arshdeep Singh Biography in Hindi

अर्शदीप सिंह नेट वर्थ (Arshdeep Singh’s Net Worth)

अर्शदीप की नेटवर्थ 2022 में लगभग 4-5 मिलियन डॉलर के करीब है।

अर्शदीप सिंह का करियर

अर्शदीप ने 2012 में जीएनपीएस स्कूल, चंडीगढ़ में कोच जसवंत राय के नेतृत्व में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने पंजाब के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 13 विकेट लिए और 2017 में डीपी आजाद ट्रॉफी के लिए पंजाब इंटर-डिस्ट्रिक्ट वनडे चैंपियनशिप में पांच मैचों में चंडीगढ़ के लिए 19 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय | Arshdeep Singh Biography in Hindi

उन्होंने 10 नवंबर 2017 को कुआलालंपुर में मलेशिया U19 के खिलाफ ACC U19 एशिया कप 2017 में अंतर्राष्ट्रीय युवा क्रिकेट में पदार्पण किया।

अर्शदीप सिंह आईपीएल करियर

इनकी मेहनतरंग लेन लगी और दिसंबर 2018 में इन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपने साथ जोड़ा । इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। और बरी आती है 2021 की जहा उन्होंने ने उम्दा प्रदर्शन किया और इस आईपीएल में वे टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे थे। अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय | Arshdeep Singh Biography in Hindi

इनके प्रदर्शन के बदोलत फरवरी 2022 में इन्हें पंजाब किंग्स द्वारा आईपीएल टूर्नामेंट की नीलामी में 4 करोड़ रुपये में खरीद कर दोबारा अपनी टीम में लिया गया है।

अगस्त 2022 में इनको टीम इंडिया के लिए खेलने का एशिया कप में मौका मिला। आईपीएल में 19 मैचों में गेंदबाजी कर चुके हैं। जिसमे उन्होंने 21.24 की औसत से तथा 8.68 की इकॉनमी से 25 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में 32 रन देकर 5 विकेट लेकर अर्शदीप ने सबका ध्यान अपनी ओर किया और इन्हे एशिया कप में खेलने का चांस मिला। अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय | Arshdeep Singh Biography in Hindi

रिकॉर्ड्स

कुछ रिकार्ड्स हम आपको बता रहे है जो बदलता रहता है।

फॉर्मेटमैचविकेटऔसत
फर्स्ट क्लास62124.71
लिस्ट-ए172130.95
आईपीएल374026.4

FAQ :

Q : अर्शदीप सिंह कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : खरड़, पंजाब

Q : अर्शदीप सिंह की पत्नी कौन हैं ?

Ans : अर्शदीप अभी अविवाहित हैं।

Q : अर्शदीप सिंह की बॉलिंग स्पीड कितनी हैं ?

Ans : लगभग 145 किमी/घंटा

Q : अर्शदीप सिंह की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 23 वर्ष (2022)

अंतिम कुछ शब्द

उनके हौसले और धैर्य से आप लोगो को जरूर आपको मोटिवेशन मिलेगा। इस पोस्ट में हमने अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय | Arshdeep Singh Biography in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उम्मीद है कि अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय | Arshdeep Singh Biography in Hindi)से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आयी हो तो पोस्ट को शेयर करे। अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय | Arshdeep Singh Biography in Hindi

यह भी पढ़े :-

Hindimejano HomepageClick Here

Facebook Page Click Here

Leave a Comment