[CarDekho] अमित जैन का जीवन परिचय | Amit Jain Biography in Hindi

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

अमित जैन का जीवन परिचय, बायोग्राफी, उम्र , CarDekho , पत्नी ,शार्क टैंक इंडिया 2, (Amit Jain Biography in Hindi ,Age, Net Worth, Height ,Birth ,Wife ,CarDekho, Shark Tank India 2, Career)

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब आज के इस ब्लॉग में आप अमित जैन (Amit Jain Biography in Hindi) के बारे में जानेंगे। अमित जैन का जीवन परिचय। (Amit Jain Biography in Hindi) कहते है की सपने देखने वाले का पूरा होते है। वही सपना देखा अमित जैन ने अपनी खुद का बिज़नेस बनाने का, जिसे आज कल स्टार्टअप कहते हैं वे सिर्फ 14 साल में भारत पे को नयी पहचान दिलाई है।

Amit Jain Biography in Hindi
Amit Jain Biography in Hindi

अमित जैन भारत में नए शुरू हुए बेहद ही पॉपुलर टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया 2 में जज बने हैं, जो की  एक बिजनेस स्टार्टअप-आधारित रियलिटी शो है।

इस ब्लॉग (Amit Jain Biography in Hindi) में हम जानेंगे अमित जैन की जीवनी, आयु, पत्नी , Net Worth, व्यवसाय आदि के बारे में। तो चलिए पढ़िए आप।

अमित जैन का जीवन परिचय

नाम (Name)अमित जैन
प्रसिद्दि (Famous For )शार्क टैंक इंडिया 2 के जजCarDekho के फाउंडर
जन्मदिन (Birthday)12 नवंबर 1977
उम्र (Age )45 साल (साल 2022 )
जन्म स्थान (Birth Place)जयपुर, राजस्थान, भारत
शिक्षा  (Educational )बी टेक (IIT Delhi)
कॉलेज (Collage )इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ,दिल्ली
राशि (Zodiac)वृश्चिक राशि
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)जयपुर, राजस्थान, भारत
धर्म (Religion)जैन
लम्बाई (Height)165 cm
वजन (Weight)72 किलो
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग( Hair Color)काला
पेशा (Occupation)CarDekho के फाउंडर , उद्यमी
वैवाहिक स्थिति Marital Statusविवाहित
पत्नी का नाम (Wife Name )पीहू जैन
Amit Jain Biography in Hindi

अमित जैन का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Amit Jain Birth & Early Life )

अमित जैन का जन्म 12 नवम्बर 1977 को जयपुर में हुआ था। अमित जैन (Amit Jain Biography in Hindi) एक मिडिल क्लास एवं पढ़े लिखे बैकग्राउंड वाले परिवार से थे। उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं। उनके पिता का देहांत 2006 में ही कैंसर से हो गया थ। उनके पिता के रत्न व्यवसाय काम था। 

पीहू जैन नाम की लड़की से अमित जैन ने शादी की है और उनके दो बच्चे भी है, एक बेटा और एक बेटी है। उनकी पत्नी भी उनकी बहुत हेल्प करती है बिज़नेस में। उनका एक अलग से वेंचर Girnar Software Pvt. Ltd. है वो उसको देखती है।

अमित जैन की शिक्षा (Amit Jain Education)

अपनी शरुआती पढ़ाई St. Xavier’s Senior Secondary School, Jaipur से पूरी करने के बाद अमित जैन (Amit Jain Biography in Hindi) ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरी की है।

अमित जैन का कैरियर (Career)

फिर उसके बाद वे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने की सोचने लगे और यही सोच उन्हें TCS में ले आया। उन्होंने यहाँ लगभग दो साल काम किया।

2006 में, उन्होंने और उनके भाई ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने पिता की देखभाल करने के लिए अपने गृहनगर वापस चले गए, जो कैंसर से पीड़ित थे। जयपुर में शुरुआती दिनों में, उन्होंने अपने पिता के रत्न व्यवसाय पर काम किया।

अमित जैन का परिवार (Amit Jain Family)

अमित जैन का जन्म 12 नवम्बर 1977 को जयपुर में हुआ था। अमित जैन (Amit Jain Biography in Hindi) एक मिडिल क्लास एवं पढ़े लिखे बैकग्राउंड वाले परिवार से थे। उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं। उनके पिता का देहांत 2006 में ही हो गया थ।

पीहू जैन नाम की लड़की से अमित जैन ने शादी की है और उनके दो बच्चे भी है, एक बेटा और एक बेटी है। उनकी पत्नी भी उनकी बहुत हेल्प करती है बिज़नेस में। उनका एक अलग से वेंचर Girnar Software Pvt. Ltd. है वो उसको देखती है।

अमित जैन का स्टार्ट-अप के प्रक्रिया को जानना

1998 में अपनी इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, उन्होंने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया। साल 2000 में उन्होंने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी Trilogy में काम करना शुरू किया और वहां की वेबसाइट YourBillBuddy.com पर काम किया। 

उन्होंने वहां सात साल तक काम किया। 2006 में, उन्होंने अपने घर के गैरेज में एक छोटा सा कार्यालय खोला और अपने भाई अनुराग के साथ सॉफ्टवेयर Girnar Software Pvt. Ltd. स्टार्ट किया। 2008 में, नई दिल्ली में ऑटो एक्सपो में भाग लेने के बाद, उन्होंने कारदेखो पोर्टल शुरू करने का फैसला किया, जहां उन्होंने उपयोगकर्ताओं को कारों की सही जानकारी और समीक्षा प्रदान की। 

2015 में, उनके उद्यम बढ़े और उन्होंने BikeDekho, CollegeDekho, Gaadi.com और Zigwheels सहित अन्य पोर्टल शुरू किए। 

2022 में, वह टेलीविजन शो शार्क टैंक इंडिया 2 में जज के रूप में दिखाई देंगे उन्होंने अशनीर ग्रोवर को रेप्लस किया है।

CarDekho का आरंभ (Starting Of CarDekho)

अमित जैन जयपुर से हैं और आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई किया हुआ है। वर्ष 2006 में जैन और उनके भाई ने मिलकर अपने गैराज को मेकशिफ्ट ऑफिस में बदला और एक सॉफ्टवेयर आउटसोर्सिंग कंपनी गिरनारसॉफ्ट शुरू किया। इसके बाद वर्ष 2008 में दोनों भाईयों को ऑटो एक्सपो से उन्हें कारदेखो का विचार आया।

जहां उन्होंने उपयोगकर्ताओं को कारों की सही जानकारी और समीक्षा प्रदान की। 

2015 में, उनके उद्यम बढ़े और उन्होंने BikeDekho, CollegeDekho, Gaadi.com और Zigwheels सहित अन्य पोर्टल शुरू किए।

Amit Jain Net Worth

2022 तक अमित जैन (Amit Jain Net Worth) की कुल संपत्ति लगभग $360 मिलियन होने का अनुमान है।

शार्क टैंक में अमित जैन (Amit Jain in Shark Tank)

20 दिसंबर 2021 से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ CarDekho के संस्थापक अमित जैन (Amit Jain Biography in Hindi) जज बनाये गए है। 

शार्क टैंक इंडिया बहुत बढ़िया मंच है जहां भारत के नवोदित उद्यमियों को अपने स्टार्टअप के आईडिया को सबके साथ शेयर करने और उनमे निवेश हासिल करने का अच्छा मौका दे रहा है, बिज़नेस के एक्सपर्ट्स यानी कि शार्क्स इन सभी का आकलन करेंगे.

What is Shark Tank (शार्क टैंक क्या है)?

शार्क टैंक इंडिया बहुत बढ़िया मंच है जहां भारत के नवोदित उद्यमियों को अपने स्टार्टअप के आईडिया को सबके साथ शेयर करने और उनमे निवेश हासिल करने का अच्छा मौका दे रहा है और एक उद्यमी के रूप में सामने आती हैं. बहुत ही कम समय में इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है।

अगर आप को जानकारी (Amit Jain Biography in Hindi) अच्छी लगी तो आप हमारे पेज को इंस्टाग्राम में फॉलो कर सकते है.

FAQ

Q : अमित जैन कौन है ? (Amit Jain Biography in Hindi)

Ans : CarDekho के संस्थापक

Q : अमित जैन की पत्नी कौन है ?

Ans : पीहू जैन

Q : CarDekho की नेटवर्थ क्या है ?

Ans : $1.2 billion

Q. Amit Jain Cardekho Net Worth

Ans : $360 million

यह भी पढ़े :-

Hindimejano HomepageClick Here

Facebook Page Click Here

Leave a Comment