Akasa Airlines in Hindi | Akasa Airlines Share Price

पसंद आये तो लोगो के साथ शेयर करे

Akasa Airlines in Hindi, Share Price, First Flight, Owner Name, Ticket Price)

आज हम आपको बताने जा रहे है Akasa Airlines in Hindi के बारे में। यहाँ पे आपको जानकारी दी जाएगी अकासा एयरलाइन्स कब स्टार्ट होगी, कैसे बुक कर सकते है(How to Book Akasa Airlines), उसके ओनर के बारे में(Akasa Airlines Owner Name ) और शेयर मार्किट का प्राइस कितना है(Akasa Airlines Share Price)।

Akasa Airlines in Hindi

शेयर मार्किट के भारत के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) सपोर्टेड एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) की पहली कर्मशियल विमान सेवा 7 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है। अकासा की पहली फ्लाइट बनी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी है और अहमदाबाद तक जाएगी। Akasa Airlines in Hindi

और सभी लोगो का बधाई मिलने लगी सबसे पहले जेट एयरवेज ने अकासा एयर को बधाई दी, और जिस पर अकासा ने लिखा, “एक टन धन्यवाद।”

Akasa Airlines in Hindi
Akasa Airlines in Hindi

अकासा ने किया ट्वीट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अकासा एयर(Akasa Airlines in Hindi) की पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद रूट के लिए है। पहली उड़ान के लिए उत्साहित अकासा एयर ने ट्विटर पर लिखा “आपको आकाश में देखने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते! #ourFirstAkasa”. देखते ही देखते ये ट्रेंड बन गया।

जल्द ही कुछ और रूट्स के लिए भी मिलेंगी फ्लाइट

आने वले समय में अकासा(Akasa Airlines in Hindi) अपने बिज़नेस को बढ़ाएगी, मुंबई-अहमदाबाद रूट के अलावा एयरलाइन क्रमशः 13 अगस्त और 19 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग और बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर सेवाएं शुरू हो सकेगी। वहीं, 15 सितंबर, 2022 से चेन्नई और मुंबई के बीच नई डेली फ्लाइट शुरू होंगी।

अकाशा एयरलाइन कंपनी के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद उड़ानें सप्ताह में 25 बार संचालित होंगी, जबकि बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई उड़ानें प्रति सप्ताह 28 बार संचालित होंगी।

Akasa Air’s owner झुनझुनवाला का है बड़ा निवेश

राकेश ने इनमे बहुत सारा पैसा लगाया है। अकासा एयर ने बोइंग के साथ 26 नवंबर 2021 को 72 मैक्स विमान खरीदने के लिए एक समझौते के पेपर पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले डीजीसीए अगस्त 2021 में मैक्स विमानों को अपनी हरी झंडी दे चूका था।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयर में 3.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। आगे और भी लोग इसमें जुड़ सकते है। (Akasa Airlines in Hindi)

How to Book Akasa Airlines(अकासा की फ्लाइट कैसे होगी बुक?)

1.सबसे पहले गूगल में टाइप करे अकासा एयर और उसके वेबसाइट पर जाएं या अकासा के एंड्राइड और IOS   मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने खाते को बनाये और लॉग इन करें।
2. इसके बाद आप सर्च में अपना Departure और ट्रैवल डिटेल दर्ज करें। फिर आपको आपकी स्क्रीन पर उड़ान और किराए के विकल्प दिखेंगे। 
3. यहां आप ऐड-ऑन की कैटेगरी में से अपने पसंदीदा भोजन को भी सेलेक्ट कर सकते है।
4. पैसेंजर का इंफॉर्मेशन अपडेट करें और आगे बढे। 
5. अंत में आप अपना पसंदीदा भुगतान विकल्प चुनें और टिकट आपके मोबाइल ये ईमेल में मिल जायेगा।

Akasa Airlines Share Price (अकाशा एयर शेयर प्राइस)

अकाशा एयर अभी शेयर मार्किट में लिस्ट नहीं है।

Akasa Air Ticket Price (अकाशा एयर टिकट प्राइस)

मुंबई से अहमदाबाद तक एक लोग का करीब 5 हजार के बीच है।

FAQ

Q. Akasa Airlines Share Price?

Ans. अकाशा एयर अभी शेयर मार्किट में लिस्ट नहीं है।

Q. Akasa Air Ticket Price (अकाशा एयर टिकट प्राइस)?

Ans. मुंबई से अहमदाबाद तक एक लोग का करीब 5 हजार के बीच है।

Q. Who owns Akasa Air?

Ans. Rakesh Jhunjhunwala owned Akasa Air

Q. Who founded Akasa Air?

Ans. Founder & CEO Vinay Dube

Q. What is the net worth of Rakesh Jhunjhunwala?

Ans. 9,527 crore

यह भी पढ़े :-

Book Your Air Tickets

Akasa Airlines

Leave a Comment